ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, छत्तीसगढ़ में जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती - specialist doctors Recruitment CG

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को अपने जशपुर दौरे के दौरान आश्वासन दिया है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती होगी.

CG Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:19 PM IST

छत्तीसगढ़ में जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती (ETV Bharat)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को जशपुर जिले के प्रवास के दौरान राजा देवशरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा. साथ ही जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा जांच उपकरणों और दवाओं की जानकारी ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती का ऐलान किया. स्वास्थ्य मंत्री ने सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने के साथ ही अस्पताल की रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती: निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों की जरूरत है. आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी. ऑक्सीजन प्लांट की रिपेयरिंग कराई जाएगी." इसके लिए अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को सभी आवश्यकताओं का प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने की निर्देश दिए. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, वार्ड, शौचालय को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

आज निरीक्षण के बाद डॉक्टरों ने हमें बताया हैं कि जिला अस्पताल भवन कई खंडों में बना है, जो कि जर्जर होने की स्थिति में है. उसके लिए हमने मुख्यमंत्री जी से बात की है, ताकि जशपुर वासियों को एक नया जिला अस्पताल भवन मिल सके. कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. खासकर रेडियोलॉजिस्ट. यह समस्या बस्तर और सरगुजा दोनों सम्भाग की समस्या है. इसमें डॉक्टरों की कुछ मांगे थी, जिसके चलते आना नही चाहते थे. हमने एक समिति बनाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मंशानुरूप वेतन भत्ता बढ़ा दिया है. अब जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने की संभावना है. साथ ही कांग्रेस शासन काल मे जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिस पर अभी जांच चल रही है. जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना काल के दौरान जिले में बने आक्सीजन प्लांट उस समय के हालात के मद्देनजर बनाया गया आक्सीजन प्लांट था लेकिन उसका मानक सही नहीं था, जिसके चलते यह समस्या आ रही है. हमने टेंडर कर दिया है फिर से अब आक्सीजन प्लांट शूरू हो जाएगा. -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ मंत्री, छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के सफाई कर्मियों से भी की बातचीत: मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सीटी स्कैन, पोषण पुनर्वास केंद्र, पंजीयन कक्ष, ओपीडी कक्ष, कैंसर वार्ड, आईसीयू वार्ड, पोस्ट पेशेंट वार्ड, खून जांच लैब, मातृ शिशु स्वास्थ्य कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कक्ष में सीलिंग फॉल लगाने के लिए प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए.साथ ही आयुष्मान कार्ड समय पर बनाने की हिदायत दी ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों से बातचीत कर निरंतर बेहतर चिकित्सा सेवा दे का प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सफाई कर्मियों से भी बातचीत की.

hospitals are facing shortage of doctors: बेमेतरा के अस्पतालों में डॉक्टर्स का टोटा, स्वास्थ्यमंत्री के प्रभार वाला है जिला
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की बंपर भर्ती, दूसरे मेडिकल डिपार्टमेंट में भी नौकरी - Doctor Recruitment In Chhattisgarh
अंबिकापुर में जल्द होगी MRI के साथ नए चिकित्सकों की नियुक्ति, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा

छत्तीसगढ़ में जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती (ETV Bharat)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को जशपुर जिले के प्रवास के दौरान राजा देवशरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा. साथ ही जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा जांच उपकरणों और दवाओं की जानकारी ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती का ऐलान किया. स्वास्थ्य मंत्री ने सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने के साथ ही अस्पताल की रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती: निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों की जरूरत है. आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी. ऑक्सीजन प्लांट की रिपेयरिंग कराई जाएगी." इसके लिए अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को सभी आवश्यकताओं का प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने की निर्देश दिए. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, वार्ड, शौचालय को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

आज निरीक्षण के बाद डॉक्टरों ने हमें बताया हैं कि जिला अस्पताल भवन कई खंडों में बना है, जो कि जर्जर होने की स्थिति में है. उसके लिए हमने मुख्यमंत्री जी से बात की है, ताकि जशपुर वासियों को एक नया जिला अस्पताल भवन मिल सके. कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. खासकर रेडियोलॉजिस्ट. यह समस्या बस्तर और सरगुजा दोनों सम्भाग की समस्या है. इसमें डॉक्टरों की कुछ मांगे थी, जिसके चलते आना नही चाहते थे. हमने एक समिति बनाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मंशानुरूप वेतन भत्ता बढ़ा दिया है. अब जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने की संभावना है. साथ ही कांग्रेस शासन काल मे जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिस पर अभी जांच चल रही है. जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना काल के दौरान जिले में बने आक्सीजन प्लांट उस समय के हालात के मद्देनजर बनाया गया आक्सीजन प्लांट था लेकिन उसका मानक सही नहीं था, जिसके चलते यह समस्या आ रही है. हमने टेंडर कर दिया है फिर से अब आक्सीजन प्लांट शूरू हो जाएगा. -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ मंत्री, छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के सफाई कर्मियों से भी की बातचीत: मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सीटी स्कैन, पोषण पुनर्वास केंद्र, पंजीयन कक्ष, ओपीडी कक्ष, कैंसर वार्ड, आईसीयू वार्ड, पोस्ट पेशेंट वार्ड, खून जांच लैब, मातृ शिशु स्वास्थ्य कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कक्ष में सीलिंग फॉल लगाने के लिए प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए.साथ ही आयुष्मान कार्ड समय पर बनाने की हिदायत दी ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों से बातचीत कर निरंतर बेहतर चिकित्सा सेवा दे का प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सफाई कर्मियों से भी बातचीत की.

hospitals are facing shortage of doctors: बेमेतरा के अस्पतालों में डॉक्टर्स का टोटा, स्वास्थ्यमंत्री के प्रभार वाला है जिला
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की बंपर भर्ती, दूसरे मेडिकल डिपार्टमेंट में भी नौकरी - Doctor Recruitment In Chhattisgarh
अंबिकापुर में जल्द होगी MRI के साथ नए चिकित्सकों की नियुक्ति, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.