वाराणसी: बनारस के बीजेपी पदाधिकारी दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके वाराणसी लोकसभा सीट से जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. दरअसल 4 जून को मतगणना के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिली जीत की घोषणा की गई और उसके बाद बनारस के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जीत का प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त किया था. जिसको शुक्रवार को पीएम को सौंपा गया.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से भी लगातार तीसरी सांसद पद पर जीत हासिल की है. ऐसे में वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए काशी के जनप्रतिनिधि और प्रमुख पदाधिकारी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास शुक्रवार को पहुंचे. जहां उन्होंने काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अगुवाई में लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा.
बनारस से दिल्ली गए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि, सर्टिफिकेट सौंपने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे. उन्होंने काशी की जनता को धन्यवाद दिया. और भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी उनकी जीत और मेहनत के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल में और भी मेहनत के साथ काम करते हुए जनता के विश्वास को जीतने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया, 9 जून को नई सरकार का शपथग्रहण