भिलाई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 55वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. 10 मार्च को स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस बार मुख्य कार्यक्रम 12 मार्च को होने जा रहा है. अब तक गाजियाबाद में ही मुख्य कार्यक्रम होते रहे हैं. हालांकि पहली बार भिलाई को मेजबानी का मौका मिला है. सीआइएसएफ के उतई स्थित ट्रेनिंग सेंटर में मुख्य कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.
12 मार्च को होगा आयोजन: बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह थे. हालांकि किसी कारण से इस कार्यक्रम को 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा. यही कारण है कि इस आयोजन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान यहां मार्च पास्ट, डेमो, डॉग सलामी और नक्सल डेमो किया जाएगा. सीआईएसएफ के जवान इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. आईजी संजय प्रकाश के नेतृत्व में यहां युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है.
नित्यानंद राय के हाथों आईजी मुख्यालय की रखी जाएगी आधारशिला: जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सीआईएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर उतई पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. सीआईएसएफ के अधिकारियों की मानें तो देश के अलग-अलग सेंटरों में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है. यह पहला मौका है कि भिलाई में आयोजन होने जा रहा है. ज्यादातर कार्यक्रम गाजियाबाद में ही हुए हैं. बीएसपी जनसंपर्क विभाग की मानें तो सीआईएसएफ का सभी कार्यक्रम उतई आरटीसी सेंटर में ही होगा. भिलाई स्टील प्लांट परिसर में कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के हाथों आईजी मुख्यालय की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखी जाएगी.साथ ही आरटीसी में नए बैरक और आवास का उद्घाटन होगा.
बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है. इस बल का गठन 1969 में हुआ था.सेल के सभी स्टील की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास ही है.