शिमला: केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार जल्द तोहफा देने जा रही है. खबर है कि इस साल नवरात्री से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है 3 से 4 फीसदी डीए में इजाफा होने वाला है. ऐसे में कर्मचारियों को डीए बढ़कर मूल वेतन का 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश के तकरीबन 20 हजार केंद्रीय कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश में करीब 20 हजार केंद्रीय कर्मचारी हैं. जो पोस्ट ऑफिस, लेबर ब्यूरो, सेंट्रल प्रिंटिंग प्रेस, सेंट्रल वॉटर कमीशन, AG ऑफिस, सूचना प्रसारण, जैसे केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट्स में कार्यरत हैं. इन सभी को डीए बढ़ने का लाभ मिलेगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर साल 7वें वेतनमान के तहत साल में दो बार डीए बढ़ोतरी करती है. पिछले साल भी केंद्रीय कर्मचारियों की अक्टूबर महीने में डीए में बढ़ोतरी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि नवरात्री से पहले कर्मचारियों को डीए का तोहफा मिला है. इस साल मार्च महीने में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था. जिससे से डीए बढ़कर मूल सैलरी का 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 25 सितंबर को केंद्र सरकार की होने वाली कैबिनेट मीटिंग में 3 से 4 फीसदी डीए बढ़ाने के एजेंडे का शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि केंद्र सरकार हर साल केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करती है, जो जनवरी और जुलाई महीने से लागू होता है. केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है, जबकि महंगाई राहत (डीआर) पेंशनभोगियों को दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पेंशनर्स की सुक्खू सरकार को चेतावनी, रिटायर हुए हैं टायर्ड नहीं, मांगें नहीं मानी तो होगा सचिवालय का घेराव