वैशाली: इस बार मंगलवार को केंद्रीय बजट के साथ बिहार को जमकर सौगात मिली है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बताया इस साल बिहार राज्य के लिए बजट में 10 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटन की गई है. इस समय जो स्वीकृत परियोजनाएं हैं वह करीब 79 हजार करोड़ से ऊपर की सकल राशि है. इसमें की 55 परियोजनाएं हैं. इसका एक आंकड़ा जो सबसे अधिक है वह 5000 किलोमीटर से अधिक विभिन्न प्रकार की रेल लाइनों के निर्माण का है.
"इस साल बिहार राज्य के लिए बजट में 10 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटन की गई है और इस समय जो स्वीकृत परियोजनाएं हैं वह करीब 79 हजार करोड़ से ऊपर की सकल राशि है. इसमें की 55 परियोजनाएं हैं इसका एक आंकड़ा जो सबसे अधिक है वह है कि 5000 किलोमीटर से अधिक विभिन्न प्रकार की रेल लाइनों का निर्माण इसमें सम्मिलित है." - छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर
92 स्टेशनों को किया गया चिह्नित: रेल बजट में जो 55 परियोजनाएं शामिल है उसमे लाइनों का दोहरीकरण या तृतीय चतुर्थ लाइन का निर्माण. इसके अलावा स्टेशनों का पुनर विकास, बिहार में 92 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है. भारत योजना के तहत उनका पूर्ण विकास करना है, इसकी लंबी सूची है. 100 करोड़ से अधिक की राशि संरक्षा संबंधित परियोजनाओं के लिए आवंटित की जाएगी, जिससे कि रेल में संरक्षण से संबंधित और अतिरिक्त कारण या प्रणाली बनाए जाने की उसके लिए राशि आवंटित की गई है.
अश्विनी वैष्णव का लालू पर तंज: वैशाली के हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के जोनल ऑफिस के सभागार में बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल बजट और आम बजट की जानकारी रेल अधिकारियों से साझा की. अश्वनी वैष्णव के लाइव वीडियो कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सहित रेल के कई बड़ी अधिकारी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा पहले भर्ती के लिए क्या-क्या होता था सब जानते हैं. दुर्घटना से बचने के लिए पूर्व मध्य रेलवे संरक्षण पर मोटी रकम खर्च करेगी. पूर्व मध्य रेलवे के अधीन कई लाइनों का दोहरीकरण, के साथ सतग तृतीय व चतुर्थ लाइनों को भी बिछाया जाएगा.
"रेलवे का कर्मचारी इतनी मेहनत करता है और विपक्ष मनोबल गिराने का प्रयास कर रहा है. जिस समय कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे 2004 से 2014 तक रेलवे में चार लाख 11 हजार लोगों की भर्ती हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में 2014 से 2024 में 5 लाख 2 हजार लोगों की भर्ती हुई है, जो 25% ज्यादा है. लालू यादव के टाइम भर्ती करने के लिए पहले क्या-क्या होता था सब जानते हैं." -अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री
कई गुणा बढ़ा रेल बजट: अश्वनी वैष्णव ने बताया कि यूपीए सरकार की अपेक्षा मोदी सरकार में रेल दुर्घटनाएं करीब 60% कम हुई है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व की तुलना में कई गुना ज्यादा रेल बजट बढ़ा दिया गया है. यही नहीं इस बार के रेल बजट में कई ऐसे कारगर कदम रेलवे उठाने जा रही है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो जाएगी. हालांकि अश्वनी वैष्णव ने यह भी कहा कि भारत इतनी बड़ी आबादी वाला देश है, इसमें निरंतर काम करने की आवश्यकता है.