ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पहुंचे केंद्रीय बल के जवानों का स्वागत, 40 कंपनियां होंगी तैनात - Lok Sabha Election 2024

Central forces reached Palamu.नक्सल प्रभावित पलामू लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव को लेकर केंद्रीय बलों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पलामू पुलिस केंद्रीय बलों का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है.

Central Forces Reached Palamu
सेंट्रल फोर्स के जवान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते पलामू पुलिस के पदाधिकारी. (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 2:25 PM IST

पलामूः लोकसभा चुनाव में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों का पलामू पुलिस अनूठे अंदाज में स्वागत कर रही है. केंद्रीय बलों के माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया जा रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ आदि केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है. पलामू में लंबे अरसे से लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है चुनाव में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों के जवानों को माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया जा रहा है.

लोकसभा क्षेत्र में 70 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों की होगी तैनाती

लोकसभा चुनाव में अकेले पलामू में 40 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 70 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना है. पहले चरण में पलामू में सीआईएसएफ की टीम पलामू पहुंची है. सीआईएसएफ टीम को सार्जेंट मेरी खालखो और ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने स्वागत किया है.

पलामू में दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पलामू में दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीआईएसएफ को टीम को भी पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में तैनात किया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पलामू में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. पलामू में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों का पलामू पुलिस स्वागत कर रही है.

पलामू में सीआरपीएफ की बटालियन को कर दिया गया था क्लोज

पलामू में दो दशक से भी अधिक समय तक सीआरपीएफ ने नक्सल विरोधी अभियान की कमान संभाल रखी थी. 2023 के अंतिम महीनों में पलामू से सीआरपीएफ की बटालियन को क्लोज किया गया था. पलामू में सीआरपीएफ की 134 बटालियन तैनात थी. जिसे सारंडा के इलाके में शिफ्ट किया गया है.

बताते चलें कि 2004 के बाद पहली बार सीआरपीएफ के बिना पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. किसी भी चुनाव ने पहले पहले पलामू में सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियान की कमान संभालती थी और लोगों के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम करती थी. सीआरपीएफ की टीम पूरे पलामू के इलाके में डिमाइनिंग का भी काम करती थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू में नक्सलियों का बंकर मिला, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, एक महिला गिरफ्तार - Naxalites Bunker In Palamu

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Maoist Poster Case

वल्नरेबल केंद्रों पर एक-एक मतदाता से पुलिस कर रही संपर्क, एसपी खुद बढ़ा रही हैं वोटरों का उत्साह - Vulnerable Polling Stations

पलामूः लोकसभा चुनाव में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों का पलामू पुलिस अनूठे अंदाज में स्वागत कर रही है. केंद्रीय बलों के माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया जा रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ आदि केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है. पलामू में लंबे अरसे से लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है चुनाव में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों के जवानों को माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया जा रहा है.

लोकसभा क्षेत्र में 70 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों की होगी तैनाती

लोकसभा चुनाव में अकेले पलामू में 40 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 70 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना है. पहले चरण में पलामू में सीआईएसएफ की टीम पलामू पहुंची है. सीआईएसएफ टीम को सार्जेंट मेरी खालखो और ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने स्वागत किया है.

पलामू में दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पलामू में दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीआईएसएफ को टीम को भी पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में तैनात किया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पलामू में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. पलामू में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों का पलामू पुलिस स्वागत कर रही है.

पलामू में सीआरपीएफ की बटालियन को कर दिया गया था क्लोज

पलामू में दो दशक से भी अधिक समय तक सीआरपीएफ ने नक्सल विरोधी अभियान की कमान संभाल रखी थी. 2023 के अंतिम महीनों में पलामू से सीआरपीएफ की बटालियन को क्लोज किया गया था. पलामू में सीआरपीएफ की 134 बटालियन तैनात थी. जिसे सारंडा के इलाके में शिफ्ट किया गया है.

बताते चलें कि 2004 के बाद पहली बार सीआरपीएफ के बिना पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. किसी भी चुनाव ने पहले पहले पलामू में सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियान की कमान संभालती थी और लोगों के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम करती थी. सीआरपीएफ की टीम पूरे पलामू के इलाके में डिमाइनिंग का भी काम करती थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू में नक्सलियों का बंकर मिला, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, एक महिला गिरफ्तार - Naxalites Bunker In Palamu

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Maoist Poster Case

वल्नरेबल केंद्रों पर एक-एक मतदाता से पुलिस कर रही संपर्क, एसपी खुद बढ़ा रही हैं वोटरों का उत्साह - Vulnerable Polling Stations

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.