पलामूः लोकसभा चुनाव में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों का पलामू पुलिस अनूठे अंदाज में स्वागत कर रही है. केंद्रीय बलों के माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया जा रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ आदि केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है. पलामू में लंबे अरसे से लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है चुनाव में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों के जवानों को माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया जा रहा है.
लोकसभा क्षेत्र में 70 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों की होगी तैनाती
लोकसभा चुनाव में अकेले पलामू में 40 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 70 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना है. पहले चरण में पलामू में सीआईएसएफ की टीम पलामू पहुंची है. सीआईएसएफ टीम को सार्जेंट मेरी खालखो और ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने स्वागत किया है.
पलामू में दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पलामू में दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीआईएसएफ को टीम को भी पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में तैनात किया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पलामू में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. पलामू में तैनात होने वाले केंद्रीय बलों का पलामू पुलिस स्वागत कर रही है.
पलामू में सीआरपीएफ की बटालियन को कर दिया गया था क्लोज
पलामू में दो दशक से भी अधिक समय तक सीआरपीएफ ने नक्सल विरोधी अभियान की कमान संभाल रखी थी. 2023 के अंतिम महीनों में पलामू से सीआरपीएफ की बटालियन को क्लोज किया गया था. पलामू में सीआरपीएफ की 134 बटालियन तैनात थी. जिसे सारंडा के इलाके में शिफ्ट किया गया है.
बताते चलें कि 2004 के बाद पहली बार सीआरपीएफ के बिना पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. किसी भी चुनाव ने पहले पहले पलामू में सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियान की कमान संभालती थी और लोगों के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम करती थी. सीआरपीएफ की टीम पूरे पलामू के इलाके में डिमाइनिंग का भी काम करती थी.
ये भी पढ़ें-