हल्द्वानी/रामनगर: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने चेहरे फाइनल कर दिये हैं. इनमें नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के अजय भट्ट पर हाईकनाम में फिर से भरोसा जताया है. अजय भट्ट को नैनीताल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं, रामनगर में भी लोकसभा चुनाव को लेकर आइटीबीपी और उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ़्लैग मार्च निकाला गया.
हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में जश्न: हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ मिठाई बांट जश्न मनाते हुए कहा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पर भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने फिर से विश्वास जताया है. इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी. उत्तराखंड की सभी पांचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. इस मौके पर भीमताल राम सिंह कैड़ा, नैनीताल विधायक सरिता आर्या सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान विधायक सरिता आर्या ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अजय भट्ट को फिर से सांसद बनाकर फिर से सदन में भेजेंगे. इस बार रक्षा राज्य मंत्री से बड़ा दायित्व मिलेगा ऐसा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा अजय भट्ट को नैनीताल लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद अजय भट्ट की कार्यशैली का नतीजा है कि आज भाजपा हाईकमान फिर से अजय भट्ट पर विश्वास जताया है. अजय भट्ट को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है.
रामनगर में फ्लैग मार्च: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथियो का ऐलान नहीं किया गया, लेकिन फिर भी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसको लेकर रविवार को रामनगर में कोतवाली पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें एसडीएम राहुल शाह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे. फ्लैग मार्च के माध्यम से अराजकतत्वों को ये संदेश भी दिया गया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखें. एसडीएम राहुल शाह ने बताया लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया रामनगर विधानसभा में फ्लैग मार्च निकाला गया है.
पढे़ं- ये हैं भाजपा के टिकट टू लोकसभा के 'पैरामीटर', परफॉर्मेंस, एंटी इनकंबेंसी से लेकर सर्वे पर जोर
पढ़ें- खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब
पढ़ें- अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सियासी समीकरण का गुणा भाग, देखिए हमारी खास रिपोर्ट