जयपुर. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के करीब एक दर्जन लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. जिनकी सूची जल्द जारी की जाएगी. सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय चुनाव समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद नहीं रहे. जबकि छत्तीसगढ़ के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली,तीनों सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे.
इन सीटों पर साफ हुई तस्वीर : कांग्रेस की CEC की बैठक में राजस्थान की एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर नामों पर सहमति बनती हुई नजर आई. इनकी घोषणा अब जल्द कर दी जाएगी. दिल्ली से मिले संकेतों के मुताबिक प्रदेश के तीन वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में नजर नहीं आएंगे, जबकि 6 से 7 पूर्व मंत्री चुनाव लड़ेंगे. जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत ,झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला , कोटा-बूंदी से अशोक चांदना , बीकानेर से गोविंद मेघवाल , चूरू से राहुल कस्वां , दौसा से मुरारीलाल मीणा , भरतपुर से संजना जाटव , अलवर से ललित यादव प्रत्याशी होंगे. वहीं टोंक-सवाईमाधोपुर से सचिन पायलट के करीबी हरीश मीणा और जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा के नाम लगभग तय हैं.
सीईसी की बैठक में राजस्थान की एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को चर्चा के लिए रखा. फिलहाल श्री गंगानगर को लेफ्ट पार्टी के साथ गठबंधन के लिए होल्ड पर रखा गया है, वहीं बारां - झालावाड़ , भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ को लेकर पार्टी के बीच एक बार और मंथन किया जाएगा. झालावाड़ और चित्तौड़ में पार्टी पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बना सकती है.