पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव तेजी से बढ़ने लगा है. अभी 4 दिन पहले ही शेखपुरा के बरबीघा एक्सिस बैंक में 41 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल था. वहीं, ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां बेऊर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की गई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब तेजी से वायरल रहा है.
हथियार के बल पर लूट: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा नटराज ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां दुकान के स्टाफ को डराकर सोने की चेन और लॉकेट लूट लिए गए. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. अब इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोने की चेन और लॉकेट लूटी: बताया जा रहा कि गुरुवार को तकरीबन 2:30 बजे दोपहर को बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा स्थित नटराज ज्वेलरी में तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी हथियार से लैस होकर आए थे. हालांकि ज्वेलरी दुकान का लाकर नहीं खुलने की वजह से उनका लूट का प्रयास सफल नहीं हो पाया. लेकिन वे जाते-जाते दुकानदार की सोने की चेन और लॉकेट लूटकर फरार हो गए.
दुकानदार को घायल कर दिया: इस दौरान इन लोगों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद बेऊर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी में अपराधी साफ तौर से दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सभी मुंह पर मास्क लगाए हुआ है. बताया जा रहा कि जाते-जाते अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर दुकानदार को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
"पटना के बेऊर में एक ज्वेलरी दुकान से लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हमारी टीम फुटेज के आधार पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - निशांत गौरव, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष, बेऊर थाना