ETV Bharat / state

सरायकेला में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज, राजद नेता के भाई पर कार सवार तीन युवकों ने बरसाई थीं गोलियां - Firing CCTV footage - FIRING CCTV FOOTAGE

CCTV footage of RJD leader brother shot. सरायकेला में राजद नेता के भाई पर फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसके अलावा इस मामले को लेकर राजद नेता ने दो नामजद और अन्य युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

CCTV footage of RJD leader brother shot in Seraikela
वारदात का सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:21 AM IST

सरायकेला: जिला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के पास सोमवार देर रात 2 बजे राजद नेता के भाई पर फायरिगं की घटना हुई थी. इस गोलीबारी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े युवक पर पर भी गोली चलाई गयी थी. इस मामले में राजद नेता उदित यादव ने दो नामजद समेत अन्य युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.

सरायकेला में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

सोमवार देर रात मांझी टोला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास फायरिंग घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ जाहिर हो रहा है कि एक कार में सवार राजद नेता के छोटे भाई विवेक यादव उसका दोस्त जसनप्रीत उर्फ भुट्टर समेत दो अन्य युवक सवार हैं. जिन्हें आशियाना चौक तरफ से आ रही काले रंग की अन्य कार में सवार युवकों ने जबरन रोककर मारपीट के बाद फायरिंग की है.

सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि कार में सवार एक युवक ने पहले हवाई फायरिंग की, जिसके बाद विवेक यादव समेत जसनप्रीत के साथ मारपीट कर उन पर भी गोलियां दागी. इसके बाद सफेद कार में सवार विवेक यादव समेत जसनप्रीत ने भागने का प्रयास किया, इसके बाद कार में सवार अन्य तीन युवक भी आदित्यपुर एस टाइप मेन रोड की तरफ कर में सवार होकर भाग गए.

इस घटना के बाद राजद नेता उदित यादव ने नामजद दो युवकों समेत अन्य के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की है. जिनमें मुख्य रूप से आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी शुभम सिंह और मुरुडीह निवासी धीरज सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. इधर घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया है कि परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है. नामजद आरोपियों की पहचान के विषय में एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है. गोली लगने से घायल जसनप्रीत का ऑपरेशन जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में किया गया जबकि राजद नेता का भाई विवेक यादव गोली चलने से आंशिक रूप से घायल हुआ था, जो बिल्कुल स्वस्थ है.

राजद महासचिव अर्जुन यादव ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के बाद मंगलवार सुबह आदित्यपुर थाना पहुंचे राजेंद्र महासचिव अर्जुन यादव ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने फायरिंग घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिस पर पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की सीमावर्ती गांव पर पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने किया हमला, जबरदस्त बमबारी और फायरिंग - Gopinathpur village of pakur

इसे भी पढे़ें- पलामू में युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार - Young man shot dead In Palamu

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पैर में लगी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच

सरायकेला: जिला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के पास सोमवार देर रात 2 बजे राजद नेता के भाई पर फायरिगं की घटना हुई थी. इस गोलीबारी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े युवक पर पर भी गोली चलाई गयी थी. इस मामले में राजद नेता उदित यादव ने दो नामजद समेत अन्य युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.

सरायकेला में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

सोमवार देर रात मांझी टोला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास फायरिंग घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ जाहिर हो रहा है कि एक कार में सवार राजद नेता के छोटे भाई विवेक यादव उसका दोस्त जसनप्रीत उर्फ भुट्टर समेत दो अन्य युवक सवार हैं. जिन्हें आशियाना चौक तरफ से आ रही काले रंग की अन्य कार में सवार युवकों ने जबरन रोककर मारपीट के बाद फायरिंग की है.

सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि कार में सवार एक युवक ने पहले हवाई फायरिंग की, जिसके बाद विवेक यादव समेत जसनप्रीत के साथ मारपीट कर उन पर भी गोलियां दागी. इसके बाद सफेद कार में सवार विवेक यादव समेत जसनप्रीत ने भागने का प्रयास किया, इसके बाद कार में सवार अन्य तीन युवक भी आदित्यपुर एस टाइप मेन रोड की तरफ कर में सवार होकर भाग गए.

इस घटना के बाद राजद नेता उदित यादव ने नामजद दो युवकों समेत अन्य के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की है. जिनमें मुख्य रूप से आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी शुभम सिंह और मुरुडीह निवासी धीरज सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. इधर घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया है कि परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है. नामजद आरोपियों की पहचान के विषय में एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है. गोली लगने से घायल जसनप्रीत का ऑपरेशन जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में किया गया जबकि राजद नेता का भाई विवेक यादव गोली चलने से आंशिक रूप से घायल हुआ था, जो बिल्कुल स्वस्थ है.

राजद महासचिव अर्जुन यादव ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के बाद मंगलवार सुबह आदित्यपुर थाना पहुंचे राजेंद्र महासचिव अर्जुन यादव ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने फायरिंग घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिस पर पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की सीमावर्ती गांव पर पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने किया हमला, जबरदस्त बमबारी और फायरिंग - Gopinathpur village of pakur

इसे भी पढे़ें- पलामू में युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार - Young man shot dead In Palamu

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पैर में लगी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.