ETV Bharat / state

कुचामन के 13 थाना क्षेत्रों में लगेंगे 207 CCTV कैमरे, पुलिस करेंगी निगरानी - Monitoring by CCTV camera

CCTV in Kuchaman City, अपराधों की रोकथाम व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डीडवाना थाना मुख्यालय और कुचामन थाना मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा. पुलिस और प्रशासन 13 थाना क्षेत्रों में 207 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे.

MONITORING BY CCTV CAMERA
कुचामनसिटी में लगेंगे सीसीटीवी (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 11:51 AM IST

कुचामनसिटी. जिले की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार डीडवाना-कुचामन जिले के 13 थाना क्षेत्रों में 207 पॉइंटस पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जगह चिह्नित कर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भेज दी गई है.

एसपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि अपराधों की रोकथाम व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डीडवाना थाना मुख्यालय और कुचामन थाना मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए भी पुलिस व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सर्वे कर कार्य को अंतिम रूप दे दिया. अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने, तेज स्पीड में वाहन चलाने वाले चालक पुलिस की नजरों से बच नहीं सकेंगे. पुलिस रास्ते में रोककर चालान बनाने के बजाए पीटीजेड कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे फोटो क्लिक कर सकेगी. तीन फोटो क्लिक करने के बाद जब स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन होता दिखेगा तो पुलिस वाहन चालक के घर ई- चालान भेजेगी. यह सब आईटीएमएस यानी इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से किया जाएगा. इसकी पूरी मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से होगी. दोनों डीडवाना व कुचामन शहरों में वर्तमान में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे जो कि अजमेर कार्यालय से ही मॉनिटरिंग होगी.

पहले फेज में 57 जगहों पर लगेंगे कैमरे : लाडली सुरक्षा योजना के तहत यह पहल की जा रही. इसमें डीडवाना-कुचामन के बालिका स्कूल, बालिका कॉलेज सहित ऐसी जगहों को शामिल किया गया, जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक रहता है. कैमरों के जरिए महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाली आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी. पहले फेज में मौलासर, खुनखुना, नावांशहर, चितावा, मारोठ, जसवंतगढ़, लाडनूं, परबतसर, गच्छीपुरा, मकराना, पीलवा थाना क्षेत्रों में 57 जगह चिह्नित की गई. वहीं जिले के 2 बड़े शहरों के रूप में डीडवाना व कुचामन में अभय कमांड सेंटर के तहत 150 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी.

इसे भी पढ़ें : अलवर में 'तीसरी आंख' से होगी क्राइम की निगरानी, जिले में लगेंगे 359 CCTV कैमरे - Monitoring by CCTV camera

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग डीडवाना के उपनिदेशक शिवराज सोनी ने बताया कि जिले के 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में लाडली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरें लगाएं जा रहे हैं. वहीं थाना डीडवाना और कुचामन में अभय कमांड सेंटर के तहत 150 स्थानों पर कैमरें लगाएं जाएंगे, जिसके लिए कुछ थाना क्षेत्रों में कार्य भी शुरू हो गया है.

कुचामनसिटी. जिले की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार डीडवाना-कुचामन जिले के 13 थाना क्षेत्रों में 207 पॉइंटस पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जगह चिह्नित कर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भेज दी गई है.

एसपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि अपराधों की रोकथाम व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डीडवाना थाना मुख्यालय और कुचामन थाना मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए भी पुलिस व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सर्वे कर कार्य को अंतिम रूप दे दिया. अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने, तेज स्पीड में वाहन चलाने वाले चालक पुलिस की नजरों से बच नहीं सकेंगे. पुलिस रास्ते में रोककर चालान बनाने के बजाए पीटीजेड कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे फोटो क्लिक कर सकेगी. तीन फोटो क्लिक करने के बाद जब स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन होता दिखेगा तो पुलिस वाहन चालक के घर ई- चालान भेजेगी. यह सब आईटीएमएस यानी इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से किया जाएगा. इसकी पूरी मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से होगी. दोनों डीडवाना व कुचामन शहरों में वर्तमान में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे जो कि अजमेर कार्यालय से ही मॉनिटरिंग होगी.

पहले फेज में 57 जगहों पर लगेंगे कैमरे : लाडली सुरक्षा योजना के तहत यह पहल की जा रही. इसमें डीडवाना-कुचामन के बालिका स्कूल, बालिका कॉलेज सहित ऐसी जगहों को शामिल किया गया, जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक रहता है. कैमरों के जरिए महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाली आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी. पहले फेज में मौलासर, खुनखुना, नावांशहर, चितावा, मारोठ, जसवंतगढ़, लाडनूं, परबतसर, गच्छीपुरा, मकराना, पीलवा थाना क्षेत्रों में 57 जगह चिह्नित की गई. वहीं जिले के 2 बड़े शहरों के रूप में डीडवाना व कुचामन में अभय कमांड सेंटर के तहत 150 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी.

इसे भी पढ़ें : अलवर में 'तीसरी आंख' से होगी क्राइम की निगरानी, जिले में लगेंगे 359 CCTV कैमरे - Monitoring by CCTV camera

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग डीडवाना के उपनिदेशक शिवराज सोनी ने बताया कि जिले के 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में लाडली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरें लगाएं जा रहे हैं. वहीं थाना डीडवाना और कुचामन में अभय कमांड सेंटर के तहत 150 स्थानों पर कैमरें लगाएं जाएंगे, जिसके लिए कुछ थाना क्षेत्रों में कार्य भी शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.