ETV Bharat / state

सीसीएल का पर्यावरण संरक्षण अभियान, दो साल में रिकॉर्ड पौधरोपण - Environment Conservation Campaign

CCL campaign in Giridih. कोल इंडिया न सिर्फ कोयला का उत्पादन कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर काम कर रहा है.

Environment Conservation Campaign
पौधरोपण अभियान में शामिल सीसीएल गिरिडीह के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 3:49 PM IST

गिरिडीहः पर्यावरण संरक्षण के लिए सीसीएल गिरिडीह लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दो वर्ष के दौरान कोलियरी प्रबंधन ने 8 लाख 12 हजार 250 पौधे लगाए हैं. सिर्फ वर्ष 2024 में 3,93,750 पौधे लगाए गए हैं. यह सब महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में किया गया है. अभी भी पौधरोपण अभियान और पौधों के संरक्षण का काम चल रहा है. यह जानकारी महाप्रबंधक बासब चौधरी ने ईटीवी भारत से साझा की है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी

सीसीएल महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण निहायत ही जरूरी है. ऐसे में पौधरोपण पर पूरा जोर दिया गया. अधिकारियों संग लगातार बैठक कर रहे हैं. पौधरोपण अभियान में वन विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है.साथ ही स्कूल, कॉलेज, पंचायत के मुखिया, ग्रामीणों संग लगातार बैठक कर रूपरेखा तैयार की जा रही है. मिशन की तरह पौधरोपण का काम शुरू किया गया है.

जानकारी देते सीसीएल गिरिडीह एरिया के जीएम बासब चौधरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

2005 से लगातार सीसीएल चला रहा है अभियान

जीएम ने बताया कि वैसे वर्ष 2005 में पौधरोपण अभियान शुरू किया गया था. 2005 में 35 हेक्टेयर भूमि पर 87500, 2007 में 60 हेक्टेयर भूमि पर 150000, 2010 में 40 हेक्टेयर भूमि पर 100000, 2013 में 35 हेक्टेयर भूमि पर 87500, 2017 में 22 हेक्टेयर भूमि पर 55000, 2019 में 20 हेक्टेयर भूमि पर 50000, 2019 में 20 हेक्टेयर भूमि पर 50000 पौधे लगाए गए.

वहीं वर्ष 2021 में 28 हेक्टेयर भूमि पर 70000, 2022 में 23 हेक्टेयर भूमि पर 57500, 2023 में 40 हेक्टेयर भूमि पर 100000, 2023 में ही लीज एरिया के बाहर 155 हेक्टेयर भूमि पर 387500, 2024 में 17.50 हेक्टेयर भूमि पर 43750 तो 2024 में ही लीज एरिया के बाहर 140 हेक्टेयर भूमि पर 350000 पौधे लगाए गए हैं.

CCL Campaign In Giridih
पौधरोपण अभियान में शामिल सीसीएल गिरिडीह के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

19 वर्षों में लगाए गए 15.38 पौधे

जीएम ने बताया कि 19 वर्षों में सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा 615.50 हेक्टेयर भूमि पर 15.38 लाख पौधे लगाए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह एरिया ने दो वन क्षेत्र में पौधरोपण किया गया है. जहां गिरिडीह वन क्षेत्र के गंगापुर पुरनानगर, लोदी सरहच्चा और नावाडीह तो खुरचुट्टा वन क्षेत्र के भलपहरी में पौधे लगाए गए हैं. बताया कि जितने पौधे लगाए हैं उनमें हजारों पौधे तो अब पेड़ का रूप लेने लगे हैं.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

जीएम ने बताया कि सीसीएल न सिर्फ पौधा लगा रहा है, बल्कि लोगों को पौधे के संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जाती है, गांव गांव में जाकर लोगों को बताया जा रहा है कि पौधा को संरक्षित करें.

उन्होंने बताया कि सीसीएल प्रबंधन साधारण पौधों के अलावा फलदार पौधे भी लगा रहा है. जिसमें काजू, बादाम, आम, अमरूद, जामुन समेत कई तरह के फलों के पैधे लगाए जा रहे हैं.

पौधरोपण के अलावा स्वच्छता पर भी जोर

जीएम ने बताया कि पौधरोपण के अलावा स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है. जगह-जगह सफाई अभियान भी चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसमें स्कूल के शिक्षकों और स्कूली बच्चों को बेहतर योगदान मिल रहा है.

CCL Campaign In Giridih
बनियाडीह में मधुबन पार्क का उद्घाटन करते जीएम. (फोटो-ईटीवी भारत)

बच्चों को किया गया सम्मानित

इधर, सीसीएल की ओर से पिछले दिनों एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत जीएम ने बनियाडीह में मधुबन पार्क का उद्घाटन किया. यहां स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए . इस दौरान महाप्रबंधक बासब चौधरी, अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष सुतापा चौधरी, रेंजर एसके रवि ने बच्चों को सम्मानित किया. वैसे बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य किया. इस दौरान अनिल पासवान, शम्मी कपूर, राजवर्धन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

पौधरोपण में बेहतर हो रहा है कामः रेंजर

रेंजर एसके रवि ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह एरिया के द्वारा पौधारोपण ने बेहतर काम किया जा रहा है. लगातार पौधरोपण का काम हो रहा है. इन पौधों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह कोलियरी के बहुरेंगे दिन, इस एक्ट से शुरू होगा कोयला का उत्पादन, बैठक में लिया गया निर्णय - Giridih Colliery

गिरिडीह : सीसीएल के बनियाडीह लंकास्टर अस्पताल परिसर में बना गोफ, दहशत में कर्मी - Landslide in Giridih

सीसीएल ने कोयला उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड, डिस्पैच बढ़ा, बिजली संयंत्र में हुई टारगेट से ज्यादा सप्लाई - Record in coal production

गिरिडीहः पर्यावरण संरक्षण के लिए सीसीएल गिरिडीह लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दो वर्ष के दौरान कोलियरी प्रबंधन ने 8 लाख 12 हजार 250 पौधे लगाए हैं. सिर्फ वर्ष 2024 में 3,93,750 पौधे लगाए गए हैं. यह सब महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में किया गया है. अभी भी पौधरोपण अभियान और पौधों के संरक्षण का काम चल रहा है. यह जानकारी महाप्रबंधक बासब चौधरी ने ईटीवी भारत से साझा की है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी

सीसीएल महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण निहायत ही जरूरी है. ऐसे में पौधरोपण पर पूरा जोर दिया गया. अधिकारियों संग लगातार बैठक कर रहे हैं. पौधरोपण अभियान में वन विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है.साथ ही स्कूल, कॉलेज, पंचायत के मुखिया, ग्रामीणों संग लगातार बैठक कर रूपरेखा तैयार की जा रही है. मिशन की तरह पौधरोपण का काम शुरू किया गया है.

जानकारी देते सीसीएल गिरिडीह एरिया के जीएम बासब चौधरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

2005 से लगातार सीसीएल चला रहा है अभियान

जीएम ने बताया कि वैसे वर्ष 2005 में पौधरोपण अभियान शुरू किया गया था. 2005 में 35 हेक्टेयर भूमि पर 87500, 2007 में 60 हेक्टेयर भूमि पर 150000, 2010 में 40 हेक्टेयर भूमि पर 100000, 2013 में 35 हेक्टेयर भूमि पर 87500, 2017 में 22 हेक्टेयर भूमि पर 55000, 2019 में 20 हेक्टेयर भूमि पर 50000, 2019 में 20 हेक्टेयर भूमि पर 50000 पौधे लगाए गए.

वहीं वर्ष 2021 में 28 हेक्टेयर भूमि पर 70000, 2022 में 23 हेक्टेयर भूमि पर 57500, 2023 में 40 हेक्टेयर भूमि पर 100000, 2023 में ही लीज एरिया के बाहर 155 हेक्टेयर भूमि पर 387500, 2024 में 17.50 हेक्टेयर भूमि पर 43750 तो 2024 में ही लीज एरिया के बाहर 140 हेक्टेयर भूमि पर 350000 पौधे लगाए गए हैं.

CCL Campaign In Giridih
पौधरोपण अभियान में शामिल सीसीएल गिरिडीह के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

19 वर्षों में लगाए गए 15.38 पौधे

जीएम ने बताया कि 19 वर्षों में सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा 615.50 हेक्टेयर भूमि पर 15.38 लाख पौधे लगाए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह एरिया ने दो वन क्षेत्र में पौधरोपण किया गया है. जहां गिरिडीह वन क्षेत्र के गंगापुर पुरनानगर, लोदी सरहच्चा और नावाडीह तो खुरचुट्टा वन क्षेत्र के भलपहरी में पौधे लगाए गए हैं. बताया कि जितने पौधे लगाए हैं उनमें हजारों पौधे तो अब पेड़ का रूप लेने लगे हैं.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

जीएम ने बताया कि सीसीएल न सिर्फ पौधा लगा रहा है, बल्कि लोगों को पौधे के संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जाती है, गांव गांव में जाकर लोगों को बताया जा रहा है कि पौधा को संरक्षित करें.

उन्होंने बताया कि सीसीएल प्रबंधन साधारण पौधों के अलावा फलदार पौधे भी लगा रहा है. जिसमें काजू, बादाम, आम, अमरूद, जामुन समेत कई तरह के फलों के पैधे लगाए जा रहे हैं.

पौधरोपण के अलावा स्वच्छता पर भी जोर

जीएम ने बताया कि पौधरोपण के अलावा स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है. जगह-जगह सफाई अभियान भी चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसमें स्कूल के शिक्षकों और स्कूली बच्चों को बेहतर योगदान मिल रहा है.

CCL Campaign In Giridih
बनियाडीह में मधुबन पार्क का उद्घाटन करते जीएम. (फोटो-ईटीवी भारत)

बच्चों को किया गया सम्मानित

इधर, सीसीएल की ओर से पिछले दिनों एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत जीएम ने बनियाडीह में मधुबन पार्क का उद्घाटन किया. यहां स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए . इस दौरान महाप्रबंधक बासब चौधरी, अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष सुतापा चौधरी, रेंजर एसके रवि ने बच्चों को सम्मानित किया. वैसे बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य किया. इस दौरान अनिल पासवान, शम्मी कपूर, राजवर्धन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

पौधरोपण में बेहतर हो रहा है कामः रेंजर

रेंजर एसके रवि ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह एरिया के द्वारा पौधारोपण ने बेहतर काम किया जा रहा है. लगातार पौधरोपण का काम हो रहा है. इन पौधों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह कोलियरी के बहुरेंगे दिन, इस एक्ट से शुरू होगा कोयला का उत्पादन, बैठक में लिया गया निर्णय - Giridih Colliery

गिरिडीह : सीसीएल के बनियाडीह लंकास्टर अस्पताल परिसर में बना गोफ, दहशत में कर्मी - Landslide in Giridih

सीसीएल ने कोयला उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड, डिस्पैच बढ़ा, बिजली संयंत्र में हुई टारगेट से ज्यादा सप्लाई - Record in coal production

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.