कोटा: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) साल 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित करेगा. इन परीक्षाओं में देश और विदेश में करीब 44 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे. इनके लिए करीब 8000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह भारत व 26 अन्य देशों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई ने नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी साझा की है. जिसके अनुसार सीबीएसई ने तय किए मापदंडों के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की जाएगी. सीबीएसई ने अपने निर्धारित मानकों के आधार पर जिन स्कूलों में सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं थी, वहां पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. एग्जामिनेशन को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएसई ने सीसीटीवी पॉलिसी 2025 लागू की है. इस पूरी पॉलिसी में इंफ्रास्ट्रक्चर और मॉनिटरिंग से जुड़े 9 पॉइंट दिए गए हैं.
इस पॉलिसी का उद्देश्य आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्विपमेंट, बैक-अप इक्विपमेंट व मॉनिटरिंग को बढ़ाना है. इसमें साफ किया गया है कि अनुचित साधनों का उपयोग रोकने व परीक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. पॉलिसी में यह भी बताया गया है कि एग्जाम सेंटर पर 10 रूम और 240 कैंडिडेट्स के ऊपर एक निरीक्षक की व्यवस्था करनी होगी. ताकि एग्जाम दे रहे कैंडीडेट्स पर पूरी नजर बनाई जा सकें.
देव शर्मा का कहना है कि सीबीएसई ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है, लेकिन जल्द ही डेट शीट जारी हो जाएगी. बीते सालों के अनुसार देखा जाए, तो 15 फरवरी से सीबीएसई के एग्जाम शुरू हो जाते हैं. करीब डेढ़ महीने तक एग्जाम चलता है और मार्च के अंतिम व अप्रैल के पहले सप्ताह तक की परीक्षाएं चलती हैं.