कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कोटा उपायुक्त कार्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंडाना टोल नाके पर एक ट्रक से बड़ी मात्रा में डोडा चुरा के खेप बरामद की है. यह डोडा चूरा 1724 किलो 200 ग्राम था, जिन्हें 86 प्लास्टिक के काले बैग में भरकर अवैध रूप से ट्रक के जरिए तस्करी कर मध्य प्रदेश से पंजाब ले जाया जा रहा था. तस्कर इसे पहले पशु आहार खल और मटर के छिलके की चुर्री बता रहे थे, लेकिन नारकोटिक्स के अधिकारियों ने आखिर सच पकड़ लिया. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब ढाई करोड़ है.
सीबीएन की सुपरिटेंडेंट रंजना पाठक ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से डोडा चुरा पशु आहार की आड़ में ले जाया जा रहा है. एसएमएस सीबीएन निवारक दल के निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा, जीएस खान, पंकज कुमार, विक्रम कुंडू, नरवीर व अजय सिंह सहित अन्य के दल को मंडाना टोल नाके पर तैनात किया गया. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रक मंडाना टोल नाके पर आया, उसे शक के आधार पर रुकवाया गया. ट्रक की जब जांच की गई, जिसमें ड्राइवर ने बीटी पेश की. यह इंदौर से पंजाब ले जाने की बिल्टी थी, जिसमें पशु आहार खल्चुरी भरा हुआ बताया. टीम ने ड्राइवर की बात नहीं मानते हुए इस ट्रक की जांच शुरू की, जिसमें खल्चुरी के नीचे 86 कट्टे अवैध डोडा चूरा मिला है, जिन्हें पुलिस ने सीज कर लिया.
इसे भी पढ़ें : डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - criminal arrested in chittorgarh
रंजना पाठक ने बताया कि इस मामले में आरोपी ड्राइवर पंजाब निवासी जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह डोडा चुरा कहां से भरा गया है और कहां सप्लाई होना था, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में भी पेश किया जाएगा. उसके खिलाफ सीबीएन ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.