पलामूः पशु तस्करी के मामले में पलामू पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बिहार के आरा के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ मवेशियों को मुक्त कराया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
एनएच 75 पर चेकिंग अभियान में मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त
दरअसल, पलामू पुलिस को मवेशी तस्करी की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 75 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदे आठ मवेशियों को मुक्त कराया. साथ ही पशु तस्करी के आरोप में मौके से बबलू यादव उर्फ सफीक कुरैशी, हृदयानंद यादव उर्फ इलताब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.
पलामू एसपी ने की तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि
गिरफ्तार आरोपी बबलू उर्फ सफीक कुरैशी आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर का निवासी है, जबकि हृदयानंद यादव उर्फ इलताब कुरैशी बिहार के आरा के रानीसागर के रहने वाले है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.पलामू एसपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शुरुआत में बताया था गलत नाम, आधार देखने के बाद पता चला वास्तविक नाम
सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि शुरुआत में दोनों आरोपियों ने अपना नाम गलत बताया था. दोनों का आधार कार्ड देखने के बाद वास्तविक नाम का पता चला. दोनों तस्कर बिहार के आरा के रहने वाले हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पलामू में लगातार जारी है मवेशी तस्करों के खिलाफ अभियान
पलामू में पिछले 15 दिनों में पशु तस्करों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई की गई है. पांकी थाना क्षेत्र में भी पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी और आधा दर्जन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें-