पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. इसको लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस मंगलवार की शाम वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने एक लग्जरी कार से 19 लाख कैश बरामद की है. इस मामले में दिल्ली की एक बड़ी कंपनी के अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है.
कार से 19 लाख कैश बरामदः इस कार्रवाई की पुष्टि दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए देर शाम शहर के कई चौक-चौराहों पर वाहन जांच की गयी. इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की एक कार आकर रूकी. पुलिस ने उसकी तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी के दौरान पुलिस अचंभित रग गयी. कार से पुलिस को 19 लाख कैश बरामद किया.
"एक विशेष अभियान था. इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से 19 लाख कैश बरामद किया. लग्जरी कार को जब्त किया गया है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कैश कहां जा ले जाया जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है." -भानु प्रताप सिंह, एएसपी, दानापुर
कंपनी का अकाउंटेंट से पूछताछः पुलिस के अनुसार कार सवार व्यक्ति की पहचान विरेंद्र गोप के रूप में हुई है. पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में विरेंद्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली की कंपनी एसपी सिंगला का अकाउंटेंट है. विरेंद्र कुमार पटना में ही रहता है. हालांकि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिहार में कई पुल बना रही कंपनीः बता दें कि यह वही एसपी सिंगला कंपनी है जो बिहार में कई सरकारी प्रोजैक्ट पर काम कर रहा है. सिंगला कंपनी बिहार में 8 नदी पुल, 3 एलिवेटेड रोड और 2 एक्ट्राडोज्ड केबल स्ट्रे ब्रिज पूरे की है. इस कंपनी के द्वारा गांधी सेतु के समानांतर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ जेपी सेतु के समानांतर भी पुल बनाया जा रहा है. मोकामा में गंगा नदी पर पुल, किशनगंज के कस्बे में फ्लाईओवर आदि का निर्माण इसी कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. सुल्तानगंज अगुवानी केबल ब्रिज भी इसी कंपनी के द्वारा निर्माण किया जा रहा है. सुल्तानगंज अगुवानी पुल गिरने के बाद इस कंपनी की चर्चा बिहार में खूब हुई.
यह भी पढ़ेंः गया में झारखंड के युवक से 53 लाख कैश बरामद, छड़ कारोबारी का बता रहा स्टाफ