ETV Bharat / state

चुनाव में नंबर दो की रकम लावारिस: पुलिस पूछ रही ये 34 लाख किसके है? सबूत दिखाओ, ले जाओ... - cash carrying limit in election - CASH CARRYING LIMIT IN ELECTION

चुनाव में नंबर दो की रकम खपाने का खेल बड़ी तेजी से चल रही है. 34 लाख रुपए के 20 मालिक लापता है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

cash carrying licash carrying limit during election code of conductmit during election code of conduct
cash carrying limit during election code of conduct
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 8:15 AM IST

मेरठः चुनाव में नंबर दो की रकम खपाने का खेल जारी है. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है मेरठ से. मेरठ से पुलिस टीम ने अब तक कुल 76 लाख रुपए की रकम जब्त की है. इनमें से 34 लाख रुपए के 20 मालिक लापता हो गए हैं. कोई भी यह रकम लेने नहीं आया है. पुलिस अब इन पैसों के असली मालिक की तहकीकात में जुट गई है.

बता दें कि चुनाव में अधिकतम 50 हजार रुपए का कैश लेकर चल सकते हैं. इससे अधिक की राशि पकड़े जाने पर रकम से संबंधित कागज और प्रमाण दिखाना होगा तभी रकम रिलीज की जाएगी. इसी कड़ी में मेरठ में पुलिस बड़े पैमाने पर ऐसी रकम की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम 76 लाख रुपये जब्त कर चुकी है. इनमें से 42 लाख रुपए के प्रपत्र और प्रमाण दिखाए जाने के बाद रिलीज कर दिया गया है. हालांक अभी भी 34 लाख रुपए जब्त हैं. ये रकम कोषागार में जमा है. बताया जा रहा है कि ये रकम 20 लोगों से बरामद की गई थी. अब इस रकम के मालिक इन रुपए के प्रमाण न देकर गायब हो गए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस रकम का इस्तेमाल चुनाव में किया गया होगा.

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः चुनाव के समय कितना गोल्ड-कैश लेकर चल सकते हैं? जब्त होने पर कैसे पाएं वापस, जानिए नियम


पुलिस का कहना है कि चुनाव को लेकर उसकी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा. तय नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी?

ये भी पढ़ेंः रामनवमी पर रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे उपकरण का ट्रायल पूरा

मेरठः चुनाव में नंबर दो की रकम खपाने का खेल जारी है. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है मेरठ से. मेरठ से पुलिस टीम ने अब तक कुल 76 लाख रुपए की रकम जब्त की है. इनमें से 34 लाख रुपए के 20 मालिक लापता हो गए हैं. कोई भी यह रकम लेने नहीं आया है. पुलिस अब इन पैसों के असली मालिक की तहकीकात में जुट गई है.

बता दें कि चुनाव में अधिकतम 50 हजार रुपए का कैश लेकर चल सकते हैं. इससे अधिक की राशि पकड़े जाने पर रकम से संबंधित कागज और प्रमाण दिखाना होगा तभी रकम रिलीज की जाएगी. इसी कड़ी में मेरठ में पुलिस बड़े पैमाने पर ऐसी रकम की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम 76 लाख रुपये जब्त कर चुकी है. इनमें से 42 लाख रुपए के प्रपत्र और प्रमाण दिखाए जाने के बाद रिलीज कर दिया गया है. हालांक अभी भी 34 लाख रुपए जब्त हैं. ये रकम कोषागार में जमा है. बताया जा रहा है कि ये रकम 20 लोगों से बरामद की गई थी. अब इस रकम के मालिक इन रुपए के प्रमाण न देकर गायब हो गए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस रकम का इस्तेमाल चुनाव में किया गया होगा.

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः चुनाव के समय कितना गोल्ड-कैश लेकर चल सकते हैं? जब्त होने पर कैसे पाएं वापस, जानिए नियम


पुलिस का कहना है कि चुनाव को लेकर उसकी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा. तय नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी?

ये भी पढ़ेंः रामनवमी पर रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे उपकरण का ट्रायल पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.