गुमला: जिले के जशपुर रोड स्थित एक शराब दुकान में चोरी की घटना हुई है. अपराधी छत काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे नकद पैसे के साथ 25 से 30 कार्टन शराब के ले गए. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
कमचार्रियों ने बताया कि जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि समान बिखरा है और ऊपर छत का चदरा कटा हुआ है. वहीं, दुकान में रखे नकद पैसे और शराब की कुछ पेटी गायब है. इसके बाद कर्मचारियों ने दुकान का शटर बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
सूचना के मुताबिक 25 से 30 पेटी वाइन, जिसकी कीमत करीब 2,92,080 रुपये और 30 हजार रुपए नकद चोरी हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने नकद और शराब की पेटी चोरी हुई है. चोरी की इस घटना से लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है कि बीच सड़क पर कैसे अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि इस सरकारी शराब के दुकान में या आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. दुकान के सामने एक पेड़ है जिसके सहारे ऊपर से चढ़कर और चदरा काटकर अंदर प्रवेश कर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. यह भी बताया जाता है कि अक्सर गार्ड की ड्यूटी होने के बावजूद पेट्रोलिंग नहीं की जाती है. पूरे गुमला शहर में लगातार आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर यहां के यहां के लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: शराब दुकान और सीएसपी में लूट, अपराधियों ने सेल्स मैन पर किया हमला
ये भी पढ़ें: गढ़वा में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की आड़ में अवैध शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार