ETV Bharat / state

महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, परिजनों ने जताई थी आशंका - woman murder case In Rudraprayag - WOMAN MURDER CASE IN RUDRAPRAYAG

Woman Murder Case In Rudraprayag रुद्रप्रयाग में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला की हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के देवर गांव निवासी 33 वर्षीय नीलम देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. नुकीले व चपटे हथियार से महिला के सिर व चेहरे पर कई बार हमला कर सूरत बिगाड़ने का प्रयास किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट लगाना बताया गया है. जिससे पुलिस भी हत्या से इंकार नहीं कर रही है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गौर हो कि बीते दिन देवर गांव की नीलम देवी पत्नी संदीप चौहान जंगल में घास लेने गई थी. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन की तो रात्रि 10.30 बजे गांव से डेढ़ किमी दूर जंगल के रास्ते पर महिला मृत हालत में मिली थी. जिसके बाद को पुलिस ने सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें महिला की मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया गया है.

पढ़ें-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

सिर पर माथे, आंख के समीप और सिर के पीछे गंभीर चोटें पाई गई हैं. इधर, महिला के पति संदीप चौहान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है. गुप्तकाशी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि महिला की मौत के मामले में परिजन पहले दिन से हत्या की आशंका जता रहे थे और मामले की जांच की मांग कर रहे थे.

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के देवर गांव निवासी 33 वर्षीय नीलम देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. नुकीले व चपटे हथियार से महिला के सिर व चेहरे पर कई बार हमला कर सूरत बिगाड़ने का प्रयास किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट लगाना बताया गया है. जिससे पुलिस भी हत्या से इंकार नहीं कर रही है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गौर हो कि बीते दिन देवर गांव की नीलम देवी पत्नी संदीप चौहान जंगल में घास लेने गई थी. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन की तो रात्रि 10.30 बजे गांव से डेढ़ किमी दूर जंगल के रास्ते पर महिला मृत हालत में मिली थी. जिसके बाद को पुलिस ने सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें महिला की मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया गया है.

पढ़ें-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

सिर पर माथे, आंख के समीप और सिर के पीछे गंभीर चोटें पाई गई हैं. इधर, महिला के पति संदीप चौहान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है. गुप्तकाशी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि महिला की मौत के मामले में परिजन पहले दिन से हत्या की आशंका जता रहे थे और मामले की जांच की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.