ETV Bharat / state

नोएडा: फर्नीचर कारोबारी के 40 लाख रुपए हड़पने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज - noida fraud case

नोएडा में फर्नीचर कारोबारी से 40 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने विश्वास होने के चलते वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार दे दिए थे.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: फर्नीचर कारोबारी के 40 लाख रुपए हड़पने के मामले में थाना सेक्टर-24 में दो आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ है. दिल्ली के सरोजनी नगर निवासी सुरजीत कुमार ने बताया कि वह मोरना गांव में टेंट एवं फर्नीचर का कार्य करते हैं. सेक्टर-61 स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट निवासी हरवीर यादव ने वर्ष 2013 में सर्फाबाद गांव में जमीन खरीदकर फ्लैट बनाने शुरू किए. उस दौरान हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए रुपए उधार मांगे.

शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने विश्वास होने के चलते वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार दे दिए. तय समय पर जब हरवीर ने पैसे वापस नहीं किए तो शिकायतकर्ता ने इसके लिए टोकना शुरू कर दिया. कई बार टोकना के बाद जब शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा तो हरवीर यादव ने एक फ्लैट खरीदने का प्रस्ताव रख दिया. उसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने 2021 में एक फ्लैट 18 लाख रुपये में खरीद लिया और जिसकी रजिस्ट्री हरवीर यादव ने कर दी.

हरवीर ने बाकी के 22 लाख रुपये भी जल्द देने का झांसा दिया. कुछ दिन बाद जांच के दौरान शिकायतकर्ता को पता चला कि हरवीर यादव ने उसके फ्लैट की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिल्ली कोंडली के यूसुफ को कर दी है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी ने 5-5 लाख रुपये के आठ चेक दिए. सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए. इसका विरोध करने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, पर उस समय सुनवाई नहीं हुई. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हरवीर यादव और युसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

युवती से तीन लाख 77 हजार की ठगी: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 12 में रहने वाली एक युवती को शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर उनके साथ 3 लाख 77 हजार 150 रुपये की ठगी कर ली है. जालसाजों ने पीड़िता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद से पीड़िता सदमे में चली गई है. इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 24 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है.

अवैध हथियार के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार: लूट, हत्या के साथ ही अन्य संगीन मामले में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी. इस दौरान मिली एक सूचना पर सेक्टर 31 से कादिर निवासी मसूरी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. गिरफ्त में आए आरोपी के नाम लूट और हत्या सहित कई अन्य संगीन अपराधों के 16 मामले दर्ज पाए गए हैं. साथ ही उसके खिलाफ दर्ज पाए गए कई मामले में वह इस समय वांछित भी चल रहा था. आरोपी ने गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली में चोरी, लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था.

नई दिल्ली/नोएडा: फर्नीचर कारोबारी के 40 लाख रुपए हड़पने के मामले में थाना सेक्टर-24 में दो आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ है. दिल्ली के सरोजनी नगर निवासी सुरजीत कुमार ने बताया कि वह मोरना गांव में टेंट एवं फर्नीचर का कार्य करते हैं. सेक्टर-61 स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट निवासी हरवीर यादव ने वर्ष 2013 में सर्फाबाद गांव में जमीन खरीदकर फ्लैट बनाने शुरू किए. उस दौरान हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए रुपए उधार मांगे.

शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने विश्वास होने के चलते वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार दे दिए. तय समय पर जब हरवीर ने पैसे वापस नहीं किए तो शिकायतकर्ता ने इसके लिए टोकना शुरू कर दिया. कई बार टोकना के बाद जब शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा तो हरवीर यादव ने एक फ्लैट खरीदने का प्रस्ताव रख दिया. उसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने 2021 में एक फ्लैट 18 लाख रुपये में खरीद लिया और जिसकी रजिस्ट्री हरवीर यादव ने कर दी.

हरवीर ने बाकी के 22 लाख रुपये भी जल्द देने का झांसा दिया. कुछ दिन बाद जांच के दौरान शिकायतकर्ता को पता चला कि हरवीर यादव ने उसके फ्लैट की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिल्ली कोंडली के यूसुफ को कर दी है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी ने 5-5 लाख रुपये के आठ चेक दिए. सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए. इसका विरोध करने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, पर उस समय सुनवाई नहीं हुई. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हरवीर यादव और युसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

युवती से तीन लाख 77 हजार की ठगी: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 12 में रहने वाली एक युवती को शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर उनके साथ 3 लाख 77 हजार 150 रुपये की ठगी कर ली है. जालसाजों ने पीड़िता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद से पीड़िता सदमे में चली गई है. इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 24 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है.

अवैध हथियार के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार: लूट, हत्या के साथ ही अन्य संगीन मामले में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी. इस दौरान मिली एक सूचना पर सेक्टर 31 से कादिर निवासी मसूरी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. गिरफ्त में आए आरोपी के नाम लूट और हत्या सहित कई अन्य संगीन अपराधों के 16 मामले दर्ज पाए गए हैं. साथ ही उसके खिलाफ दर्ज पाए गए कई मामले में वह इस समय वांछित भी चल रहा था. आरोपी ने गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली में चोरी, लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.