ETV Bharat / state

शराब की दुकान का विरोध करते समय हाईवे जाम करना पड़ा भारी, 5 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज - Liquor shop protest - LIQUOR SHOP PROTEST

Case Filed On Rishikesh Highway Jam ग्रामीणों को शराब की दुकान का विरोध करते समय हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस ने मामले में पांच नामजद सहित 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाईवे जाम लगाने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 3:06 PM IST

ऋषिकेश: अमित ग्राम गुमानीवाला में खुली शराब की दुकान का विरोध करते समय हाईवे जाम करना लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने पांच नामजद सहित 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाईवे जाम लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है. जल्दी ही हाईवे जाम करने वालों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस अन्य की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल तमाम फोटो और वीडियो का सहारा ले रही है.

लोगों को हाईवे पर जाम लगाना पड़ा महंगा: बता दें कि बीते रोज अमित ग्राम गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भड़के थे. विरोध करने के लिए सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर शराब की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान बंद करने की मांग को लेकर हंगामा किया. मांग पर सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने हाईवे पर बैठकर ट्रैफिक जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम होने से कई एंबुलेंस जाम में फंसी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.
पढ़ें-ग्रामीणों ने किया शराब की दुकान खुलने का विरोध, रोड जाम कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: विरोध के चलते शराब की दुकान तो आबकारी विभाग ने बंद कर दी. लेकिन हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मल उनियाल के खिलाफ पुलिस ने नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अज्ञातों की पहचान की जा रही है. पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल तमाम फोटो और वीडियो का सहारा लिया जा रहा है. पहचान के बाद सभी आंदोलनकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी.

ऋषिकेश: अमित ग्राम गुमानीवाला में खुली शराब की दुकान का विरोध करते समय हाईवे जाम करना लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने पांच नामजद सहित 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाईवे जाम लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है. जल्दी ही हाईवे जाम करने वालों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस अन्य की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल तमाम फोटो और वीडियो का सहारा ले रही है.

लोगों को हाईवे पर जाम लगाना पड़ा महंगा: बता दें कि बीते रोज अमित ग्राम गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भड़के थे. विरोध करने के लिए सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर शराब की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान बंद करने की मांग को लेकर हंगामा किया. मांग पर सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने हाईवे पर बैठकर ट्रैफिक जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम होने से कई एंबुलेंस जाम में फंसी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.
पढ़ें-ग्रामीणों ने किया शराब की दुकान खुलने का विरोध, रोड जाम कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: विरोध के चलते शराब की दुकान तो आबकारी विभाग ने बंद कर दी. लेकिन हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मल उनियाल के खिलाफ पुलिस ने नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अज्ञातों की पहचान की जा रही है. पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल तमाम फोटो और वीडियो का सहारा लिया जा रहा है. पहचान के बाद सभी आंदोलनकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.