ETV Bharat / state

राजस्थान में कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, MLA ने इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप - FIR Against Congress MLA

Assault Case Against Baseri MLA, बसेड़ी विधायक संजय जाटव के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समैन ने लूट व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर विधायक संजय जाटव ने कहा कि सरमथुरा थाना प्रभारी व शराब माफियाओं ने साजिशन उन्हें फंसाने के लिए मामला दर्ज किया है.

MLA Sanjay Kumar Jatav
कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 5:44 PM IST

बसेड़ी विधायक संजय जाटव (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर. बसेड़ी विधायक संजय जाटव के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समैन ने लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए विधायक ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार करार दिया. साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी और शराब माफियाओं पर षड्यंत्रपूर्वक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया. विधायक जाटव ने कहा कि वो दिल्ली गए थे. लौटने पर उन्हें इस घटना के बार में पता चला. उन्होंने कहा कि सरमथुरा कस्बे में सिर्फ शराब की दो दुकान लीगली ऑथराइज्ड है, लेकिन क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है.

ऐसे में विधायक होने के नाते उन्होंने इस समस्याओं को उठाया. इसके अलावा थाना प्रभारी को भी समय-समय पर अवैध शराबबंदी के लिए अवगत कराया गया, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा अवैध खनन के नाम पर लूट की जा रही है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गलत तरीके से केस दर्ज कर रहे हैं. मौजूदा आलम यह है कि थाने क्षेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. वहीं, थाने की ओर से फिलहाल तक अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर विधायक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मुस्लिमों को धर्म आधारित आरक्षण संविधान की मूल भावना के खिलाफ - CM Bhajanlal Attack On Congress

आगे उन्होंने कहा कि शराब माफिया और थाना प्रभारी ने षड्यंत्रपूर्वक उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बावजूद इसके अभी तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है. साथ ही उन्हें यह भी पता नहीं है कि उनके खिलाफ आखिर किसने मुकदमा दर्ज कराया है.

ये है मामला : शराब विक्रेता सचिन शर्मा पुत्र बृजेश कुमार शर्मा के साथ 22 मई की रात को करौली बस स्टैंड के पास मारपीट की गई थी. इस मारपीट में सचिन के सिर और हाथों में चोट आई. इस पर शराब विक्रेता सचिन शर्मा ने कांग्रेस विधायक संजय जाटव समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एक लाख 90 हजार की लूट और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

बसेड़ी विधायक संजय जाटव (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर. बसेड़ी विधायक संजय जाटव के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समैन ने लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए विधायक ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार करार दिया. साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी और शराब माफियाओं पर षड्यंत्रपूर्वक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया. विधायक जाटव ने कहा कि वो दिल्ली गए थे. लौटने पर उन्हें इस घटना के बार में पता चला. उन्होंने कहा कि सरमथुरा कस्बे में सिर्फ शराब की दो दुकान लीगली ऑथराइज्ड है, लेकिन क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है.

ऐसे में विधायक होने के नाते उन्होंने इस समस्याओं को उठाया. इसके अलावा थाना प्रभारी को भी समय-समय पर अवैध शराबबंदी के लिए अवगत कराया गया, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा अवैध खनन के नाम पर लूट की जा रही है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गलत तरीके से केस दर्ज कर रहे हैं. मौजूदा आलम यह है कि थाने क्षेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. वहीं, थाने की ओर से फिलहाल तक अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर विधायक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मुस्लिमों को धर्म आधारित आरक्षण संविधान की मूल भावना के खिलाफ - CM Bhajanlal Attack On Congress

आगे उन्होंने कहा कि शराब माफिया और थाना प्रभारी ने षड्यंत्रपूर्वक उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बावजूद इसके अभी तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है. साथ ही उन्हें यह भी पता नहीं है कि उनके खिलाफ आखिर किसने मुकदमा दर्ज कराया है.

ये है मामला : शराब विक्रेता सचिन शर्मा पुत्र बृजेश कुमार शर्मा के साथ 22 मई की रात को करौली बस स्टैंड के पास मारपीट की गई थी. इस मारपीट में सचिन के सिर और हाथों में चोट आई. इस पर शराब विक्रेता सचिन शर्मा ने कांग्रेस विधायक संजय जाटव समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एक लाख 90 हजार की लूट और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.