जोधपुर: देचू थाने में आत्महत्या मामले में देर रात को वार्ता के बाद शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने लोहावट वृताधिकारी शंकर लाल छाबा को निलंबित कर दिया है. लोहावट थाना अधिकारी दाऊद खान को भी एसपी ने निलंबित कर दिया है. न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में मृतक फूल सिंह पुत्र अनूप सिंह के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर रवाना हो गए.
आईजी विकास कुमार ने बताया कि मामले से जुड़ी सभी कार्रवाई कर दी गई है. न्यायिक जांच भी जारी है. उल्लेखनीय है कि मृतक फूल सिंह को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. गुरुवार रात को वो ठीक था, लेकिन शुक्रवार सुबह वह हैड मुंशी के कमरे की खिड़की से लटक हुआ मिला. जबकि खिड़की की ऊंचाई चार फीट है. ऐसे में परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर उसे मारपीट कर लटकाने का आरोप लगाया.
आईजी ने एसपी से नाराजगी जताई: इससे पहले फलोदी एसपी पूजा अवाना ने थानाधिकारी दाऊद खान सहित 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए थे. जबकि रात को धरना समाप्त करने से पहले शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह ने थानाधिकारी और डीवाईएसपी के निलंबन करने की घोषणा की थी. लेकिन एसपी ने दाऊद खान को निलंबन के बजाय लाइन हाजिर कर दिया. सुबह इसको लेकर थोड़ी नाराजगी हुई. इसके बाद आईजी ने एसपी से आर्डर जारी नहीं करने की लेकर नाराजगी जताई, तो दाऊद खान को सस्पेंड किया गया. फूल सिंह के परिवार में एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी.