सरगुजा : अंबिकापुर पुलिस स्टंटबाजी कर रहे युवकों पर कार्रवाई की है. ये युवक कार पर स्टंट कर रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद कार्रवाई की गई. इस वीडियो में वाहन में सवार युवक यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे. जिस तरह से स्टंटबाजी कार सवार कर रहे थे,उसमें कभी भी हादसा हो सकता था.पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर सभी पर अपराध पंजीबद्ध किया है.
सड़क पर लापरवाही पूर्वक चला रहे थे वाहन : बीते दिनों सरगुजा पुलिस को एक वीडियो मिला था. जिसमें कई वाहन चालक एक के बाद एक कार से सड़क को घेरकर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे थे.जिससे आम नागरिकों को काफी असुविधा हो रही थी. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ.जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.
![case of stunt in car](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/cg-srg-02-stantbaj-7206271_12022025175125_1202f_1739362885_36.jpg)
![case of stunt in car](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/cg-srg-02-stantbaj-7206271_12022025175125_1202f_1739362885_537.jpg)
कब का है वीडियो : पुलिस की पतासाजी में पता चला कि 1 फरवरी की शाम 4 बजे से 08 बजे के बीच ये वाहन शंकरघाट रोड से निकलकर सरगवां की तरफ गए थे. वाहन चालक खतरनाक और लापरवाही पूर्वक कट मारकर ड्राइविंग कर रहे थे. जिससे आम लोगों की जान सकते में आ गई थी. इन्हीं आरोपियों पर गांधीनगर थाना में अपराध क्रमांक 105/25 धारा 281 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की जांच में क्या मिला : गांधीनगर पुलिस टीम ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि घटना स्थल सरगवां रोड थाना गांधीनगर का है. सड़क में 10-12 चार पहिया वाहन में युवक सवार थे. जो पूरी रोड कैप्चर करके वाहन चला रहे थे.जब पुलिस ने वाहनों की जांच की तो उन्हें कुछ गाड़ियों के नंबर मिले.जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इन नंबरों में सीजी/12/बीसी/0407, सीजी/15/एई/0001, सीजी/15/ईए/9100, सीजी/15/ईसी /2827, जेएच/01/डीवाय/5616, जेएच/01/डी डब्लू/3832, सीजी/15/डीवाय/8122, जेएच/01/डीजेड/0041 समेत अन्य वाहन हैं.
मुगल ए आजम की अनारकली बनी ईवीएम , सुरक्षा के लिए तहसीलदार ने दीवार में चुनवाया
गूगल में ऑनलाइन रेटिंग का झांसा, छात्रा को लगी लाखों की चपत, आप भी रहे सावधान
टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी, लाखों की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई