ETV Bharat / state

चंदौली में पुलिसकर्मी-बिजली कर्मियों की पिटाई का मामला; अखिलेश बोले-बस यही दिन देखना बाकी था, अमिताभ ठाकुर ने भी भाजपा को घेरा - Akhilesh targeted BJP - AKHILESH TARGETED BJP

चंदौली में बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

चंदौली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली-पुलिसकर्मी की पिटाई पर सपा ने हमला बोला है.
चंदौली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली-पुलिसकर्मी की पिटाई पर सपा ने हमला बोला है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 4:51 PM IST

चंदौली : बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है-'पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा मुख्यालय जाना पड़ेगा.' अंत में योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा-'बस यही दिन देखना बाक़ी था'. इसके अलावा सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका और अमिताभ ठाकुर ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए न सिर्फ भाजपा सरकार को घेर है बल्कि डीजीपी से कार्रवाई की भी मांग की है.

दरअसल शुक्रवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के सिपाही और संविदा पर कार्यरत चालक को रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले तो पीटा. उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर पीटते हुए थाने ले आए. इस दौरान मौके पर सकलडीहा विधानसभा के उम्मीदवार रहे सूर्यमणि तिवारी भी मौजूद रहे. हालांकि बाद में विजिलेंस आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस पूरे मामले पर भाजपा नेता ने सफाई दी. कहा कि रिश्वत लेने के आरोप में जनता इनलोगों को पीट रही थी. हम उन्हें बचाकर अपनी गाड़ी से थाने ले आए.

बता दें कि पुलिस कर्मी की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरा. सबसे पहला ट्वीट सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का आया. इसके लिए बाद पूर्व आईपीएस या खुद को जबरिया रिटायर कहने वाले आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुगलसराय से BJP नेता सकलडीहा विधायक प्रत्याशी रहे सूर्यमणि तिवारी व समर्थकों द्वारा बिजली कर्मियों-पुलिस को मारते हुए गाड़ी में बैठाकर ले जाना बताया गया है. कठोर कार्यवाही की जाए.

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति जीरो टॉलरेंस का कारनामा करार दे दिया. लिखा- 'भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा. बस यही दिन देखना बाक़ी था'.

यह भी पढ़ें : चंदौली के कई गांवों में जंगली जानवरों का आतंक, ट्रेसिंग के लिए लगाए गए कैमरे, 3 शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे कर्मी - Wild animal attacks in Chandauli

चंदौली : बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है-'पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा मुख्यालय जाना पड़ेगा.' अंत में योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा-'बस यही दिन देखना बाक़ी था'. इसके अलावा सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका और अमिताभ ठाकुर ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए न सिर्फ भाजपा सरकार को घेर है बल्कि डीजीपी से कार्रवाई की भी मांग की है.

दरअसल शुक्रवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के सिपाही और संविदा पर कार्यरत चालक को रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले तो पीटा. उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर पीटते हुए थाने ले आए. इस दौरान मौके पर सकलडीहा विधानसभा के उम्मीदवार रहे सूर्यमणि तिवारी भी मौजूद रहे. हालांकि बाद में विजिलेंस आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस पूरे मामले पर भाजपा नेता ने सफाई दी. कहा कि रिश्वत लेने के आरोप में जनता इनलोगों को पीट रही थी. हम उन्हें बचाकर अपनी गाड़ी से थाने ले आए.

बता दें कि पुलिस कर्मी की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरा. सबसे पहला ट्वीट सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का आया. इसके लिए बाद पूर्व आईपीएस या खुद को जबरिया रिटायर कहने वाले आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुगलसराय से BJP नेता सकलडीहा विधायक प्रत्याशी रहे सूर्यमणि तिवारी व समर्थकों द्वारा बिजली कर्मियों-पुलिस को मारते हुए गाड़ी में बैठाकर ले जाना बताया गया है. कठोर कार्यवाही की जाए.

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति जीरो टॉलरेंस का कारनामा करार दे दिया. लिखा- 'भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा. बस यही दिन देखना बाक़ी था'.

यह भी पढ़ें : चंदौली के कई गांवों में जंगली जानवरों का आतंक, ट्रेसिंग के लिए लगाए गए कैमरे, 3 शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे कर्मी - Wild animal attacks in Chandauli

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.