चंदौली : बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है-'पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा मुख्यालय जाना पड़ेगा.' अंत में योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा-'बस यही दिन देखना बाक़ी था'. इसके अलावा सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका और अमिताभ ठाकुर ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए न सिर्फ भाजपा सरकार को घेर है बल्कि डीजीपी से कार्रवाई की भी मांग की है.
भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2024
बस यही दिन देखना बाक़ी था। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/3sdb7GiIiE
दरअसल शुक्रवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के सिपाही और संविदा पर कार्यरत चालक को रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले तो पीटा. उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर पीटते हुए थाने ले आए. इस दौरान मौके पर सकलडीहा विधानसभा के उम्मीदवार रहे सूर्यमणि तिवारी भी मौजूद रहे. हालांकि बाद में विजिलेंस आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस पूरे मामले पर भाजपा नेता ने सफाई दी. कहा कि रिश्वत लेने के आरोप में जनता इनलोगों को पीट रही थी. हम उन्हें बचाकर अपनी गाड़ी से थाने ले आए.
वीडियो मुगलसराय से BJP नेता सकलडीहा विधायक प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी व समर्थकों द्वारा बिजली कर्मियों और पुलिस को मारते हुए गाड़ी में बैठा कर ले जाना बताया गया है.
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) September 7, 2024
तत्काल सत्यापन.
सही होने पर FIR, कठोर कार्यवाही@Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @chandaulipolice pic.twitter.com/BIQnmubDUM
बता दें कि पुलिस कर्मी की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरा. सबसे पहला ट्वीट सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का आया. इसके लिए बाद पूर्व आईपीएस या खुद को जबरिया रिटायर कहने वाले आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुगलसराय से BJP नेता सकलडीहा विधायक प्रत्याशी रहे सूर्यमणि तिवारी व समर्थकों द्वारा बिजली कर्मियों-पुलिस को मारते हुए गाड़ी में बैठाकर ले जाना बताया गया है. कठोर कार्यवाही की जाए.
रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति जीरो टॉलरेंस का कारनामा करार दे दिया. लिखा- 'भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा. बस यही दिन देखना बाक़ी था'.