आगरा: आगरा में एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी आठवीं पास पत्नी को पढ़ाया और लिखाया. जब पत्नी की नर्स की नौकरी लग गई तो पत्नी बेवफा हो गई. पति को धोखा देकर, दूसरे युवक से दिल लगा बैठी. जब पति को पत्नी की बेवफाई का पता चला, तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. पति ने जब सख्ती की, तो पत्नी ने घर छोड़ दिया. अब पति और पत्नी में तलाक की नौबत आ गई है.
बता दें कि, मामला सदर थाना क्षेत्र का है. पत्नी ने पुलिस थाना में पति की शिकायत की. कहा कि पति प्रताड़ित और मारपीट करता है. पत्नी ने तलाक की मांग की. इसके बाद पति ने पुलिस को पत्नी की करतूत बताई, तो पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. परामर्श केंद्र पर काउंसलर ने डॉ सतीश खिरवार ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के युवक ने काउंसलिंग में बताया कि उसकी सन 2008 में युवती के साथ शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. वह मिस्त्री का काम करता है.
शादी से पहले पत्नी केवल आठवीं पास थी. शादी के बाद जब पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई, तो उसने मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया. उसे जीएनएम का कोर्स कराया. अब पत्नी की नौकरी लग गई है. वो नर्स बन चुकी है. नर्स बनते ही पत्नी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी का दूसरे युवक पर दिल आ गया है.
वह अक्सर उससे बातें करती रहती है. पत्नी अब अलग रहना चाहती है. पत्नी कहती है कि मैं उससे कम पढ़ा हूं. इसलिए, अब वह मेरे साथ नहीं रहेगी. वो मुझसे अलग रहना चाहती है. इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा भी होता है. परामर्श केंद्र पर काउंसलर ने डॉ. सतीश खिरवार ने काउंसलिंग में पत्नी ने बताया कि पति अब मारपीट और प्रताड़ित करते हैं. काउंसलिंग में पत्नी और पति को समझाया है. अब दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट विभाग का अजब-गजब कारनामा: लखनऊ में खड़ी गाड़ी का बिहार में कटा चालान, परेशान वाहन मालिक पहुंचा थाने, लगातार आ रही शिकायतें - E challan