ETV Bharat / state

'काला नाग' 'गोरा नाग' पर बढ़ सकती है JDU विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें, अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे कोर्ट - Gopal Mandal

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 12:41 PM IST

Case Filed Against Gopal Mandal: जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सांसद अजय मंडल को लेकर विवादास्पद बयान दिए जाने पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता ने विधायक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. गोपाल मंडल पर नालसीवाद दायर किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

Case Filed Against Gopal Mandal
गोपाल मंडल के खिलाफ नालसीवाद दायर (Etv Bharat)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जदयू में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर ही घमासान मचा है. जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. 25 अगस्त को एनडीए की एक बैठक में भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर विधायक गोपाल मंडल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद जदयू के ही कार्यकर्ता नाथनगर के नूरपुर के प्रशांत कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

गोपाल मंडल के खिलाफ नालसीवाद दायर: जदयू कार्यकर्ता प्रशांत कुमार ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ नालसीवाद दायर किया है. दरअसल पिछले दिनों गोपाल मंडल पर भी सांसद अजय मंडल ने हमला किया था. जिसके बाद अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गोपाल मंडल ने अजय मंडल के ऊपर आरोपों की बौछार कर दी थी. सांसद पर विधायक ने काला धंधा करने का आरोप लगाया था.

JDU कार्यकर्ता ने सीजेएम कोर्ट दायर किया मुकदमा: जदयू पार्टी के ही कार्यकर्ता प्रशांत कुमार ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध बुधवार को भागलपुर सीजेएम कोर्ट में नालसीवाद दायर कर दिया है. जदयू यूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक में गोपाल मंडल द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर आहत होने के बाद अपने अधिवक्ता बृजेश कुमार वर्मा के माध्यम से प्रशांत कुमार ने नालसीवाद दायर किया है.

आवेदन में क्या कहा गया है?: प्रशांत कुमार का दावा है कि जिस वक्त विधायक गोपाल मंडल की ओर से इस तरह के शब्दों का उपयोग किया जा रहा था, वह बैठक में ही शामिल थे. उस वक्त के वह गवाह हैं और उनके साथ अन्य गवाह भी बैठक में मौजूद थे. विधायक गोपाल मंडल के संबोधन के दौरान और समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद उन्हें मानसिक आघात हुआ है.

"गणमान्य जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है. जिस वजह से नालसीवाद दायर कर रहे हैं. थाना में केस नहीं लिया गया था. जिस वजह से अपने अधिवक्ता से संपर्क में नालसीवाद दयार किया है."- प्रशांत कुमार, जेडीयू कार्यकर्ता

क्या है गोपाल मंडल का विवादास्पद बयान?: गोपाल मंडल ने बिहपुर में आयोजित एनडीए की बैठक में सांसद अजय मंडल को काला नाग और जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर संबोधित किया था. साथ ही मंच से इन दोनों से सावधान रहने की सलाह भी दे डाली थी. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने मंच से दोनों को गाली भी दी. और दोनों को नाग कहकर हाथ से नाग की तरह फन हिलाकर बता रहे थे. गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की बात भी कही थी.

सांसद अजय मंडल ने किया था पलटवार: गोपाल मंडल के काला नाग के बयान पर अजय मंडल ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह अच्छे आदमी है, लेकिन झारखंड का पानी पीते हैं. इसी वजह से वह ऐसा बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सांसद अजय मंडल 'काला नाग'...'गोरा नाग' है बुलो मंडल'- JDU विधायक गोपाल मंडल ने उगला 'जहर' - Gopal Mandal

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जदयू में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर ही घमासान मचा है. जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. 25 अगस्त को एनडीए की एक बैठक में भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर विधायक गोपाल मंडल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद जदयू के ही कार्यकर्ता नाथनगर के नूरपुर के प्रशांत कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

गोपाल मंडल के खिलाफ नालसीवाद दायर: जदयू कार्यकर्ता प्रशांत कुमार ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ नालसीवाद दायर किया है. दरअसल पिछले दिनों गोपाल मंडल पर भी सांसद अजय मंडल ने हमला किया था. जिसके बाद अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गोपाल मंडल ने अजय मंडल के ऊपर आरोपों की बौछार कर दी थी. सांसद पर विधायक ने काला धंधा करने का आरोप लगाया था.

JDU कार्यकर्ता ने सीजेएम कोर्ट दायर किया मुकदमा: जदयू पार्टी के ही कार्यकर्ता प्रशांत कुमार ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध बुधवार को भागलपुर सीजेएम कोर्ट में नालसीवाद दायर कर दिया है. जदयू यूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक में गोपाल मंडल द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर आहत होने के बाद अपने अधिवक्ता बृजेश कुमार वर्मा के माध्यम से प्रशांत कुमार ने नालसीवाद दायर किया है.

आवेदन में क्या कहा गया है?: प्रशांत कुमार का दावा है कि जिस वक्त विधायक गोपाल मंडल की ओर से इस तरह के शब्दों का उपयोग किया जा रहा था, वह बैठक में ही शामिल थे. उस वक्त के वह गवाह हैं और उनके साथ अन्य गवाह भी बैठक में मौजूद थे. विधायक गोपाल मंडल के संबोधन के दौरान और समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद उन्हें मानसिक आघात हुआ है.

"गणमान्य जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है. जिस वजह से नालसीवाद दायर कर रहे हैं. थाना में केस नहीं लिया गया था. जिस वजह से अपने अधिवक्ता से संपर्क में नालसीवाद दयार किया है."- प्रशांत कुमार, जेडीयू कार्यकर्ता

क्या है गोपाल मंडल का विवादास्पद बयान?: गोपाल मंडल ने बिहपुर में आयोजित एनडीए की बैठक में सांसद अजय मंडल को काला नाग और जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर संबोधित किया था. साथ ही मंच से इन दोनों से सावधान रहने की सलाह भी दे डाली थी. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने मंच से दोनों को गाली भी दी. और दोनों को नाग कहकर हाथ से नाग की तरह फन हिलाकर बता रहे थे. गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की बात भी कही थी.

सांसद अजय मंडल ने किया था पलटवार: गोपाल मंडल के काला नाग के बयान पर अजय मंडल ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह अच्छे आदमी है, लेकिन झारखंड का पानी पीते हैं. इसी वजह से वह ऐसा बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सांसद अजय मंडल 'काला नाग'...'गोरा नाग' है बुलो मंडल'- JDU विधायक गोपाल मंडल ने उगला 'जहर' - Gopal Mandal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.