ETV Bharat / state

घर में घुसकर की किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर की मारपीट, मुकदमा दर्ज - Attempt of rape in Rudrapur - ATTEMPT OF RAPE IN RUDRAPUR

Rudrapur Rape Attempt रुद्रपुर के सितारगंज में एक किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. आरोपी लगाया कि आरोपी किशोरी से रास्ते में छेड़ाखानी भी करता था.

Rudrapur Rape Attempt
सितारगंज में किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 9:48 AM IST

रुद्रपुर: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. आरोपी युवक किशोरी को रास्ते में परेशान व छेड़छाड़ करता था. घटना के वक्त किशोरी अपने 8 साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी.

सितारगंज क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने पर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि 18 सितंबर को वह मजदूरी के लिए गया हुआ था, जबकि पत्नी बाजार गई हुई थी. घर में उसकी 16 वर्षीय बेटी व 8 साल का बेटा अकेले थे. तभी मौका देख मूल रूप से हल्द्वानी हाल निवासी सितारगंज युवक बेटी से जबरदस्ती करने लगा. जब उसके द्वारा विरोध कर शोर मचाया गया तो आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर उसको धमकाने का प्रयास किया.

जब बेटे द्वारा विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों के मुताबिक आरोपी उनकी बेटी को रास्ते में भी छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश की. शिकायत मिलने के बाद सितारगंज थाना पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर सितारगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कहा कि मामले की जांच की जाती है.
पढ़ें-लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, आरोपी मुकेश बोरा के घर की होगी कुर्की, मोस्ट वांटेड घोषित करने की तैयारी

रुद्रपुर: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. आरोपी युवक किशोरी को रास्ते में परेशान व छेड़छाड़ करता था. घटना के वक्त किशोरी अपने 8 साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी.

सितारगंज क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने पर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि 18 सितंबर को वह मजदूरी के लिए गया हुआ था, जबकि पत्नी बाजार गई हुई थी. घर में उसकी 16 वर्षीय बेटी व 8 साल का बेटा अकेले थे. तभी मौका देख मूल रूप से हल्द्वानी हाल निवासी सितारगंज युवक बेटी से जबरदस्ती करने लगा. जब उसके द्वारा विरोध कर शोर मचाया गया तो आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर उसको धमकाने का प्रयास किया.

जब बेटे द्वारा विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों के मुताबिक आरोपी उनकी बेटी को रास्ते में भी छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश की. शिकायत मिलने के बाद सितारगंज थाना पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर सितारगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कहा कि मामले की जांच की जाती है.
पढ़ें-लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, आरोपी मुकेश बोरा के घर की होगी कुर्की, मोस्ट वांटेड घोषित करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.