ETV Bharat / state

आगरा में एडीए सचिव का फर्जी हस्ताक्षर करने पर लिपिक के खिलाफ मुकदमा, पढ़िए डिटेल - fake signature of ADA Secretary

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:31 AM IST

आगरा में एडीए सचिव के फर्जी हस्ताक्षर मामले में प्रवर्तन लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सचिव के फर्जी हस्ताक्षर मामले में प्रवर्तन लिपिक दुष्यंत शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज दर्ज करने का मुकदमा दर्ज कराया है. एडीए अधिकारी की तहरीर पर लोहामंडी थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. आरोप है कि, प्रवर्तन लिपिक दुष्यंत शर्मा ने एक निर्माण के मामले में सीलिंग के जो आदेश दिए थे, उन पर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. जिस पर आरोपी लिपिक को 25 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था.

बता दें कि एडीए के सहायक अभियंता सतीश कुमार ने डीसीपी सिटी सूरज राय के ऑफिस में तहरीर दी. आरोप था कि, 15 अप्रैल को प्रवर्तन लिपिक दुष्यंत शर्मा ने दो पत्रावली उपलब्ध कराई थीं. इसमें दो निर्माण को सील करने के संबंध में एडीए सचिव के आदेश थे. इस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. जब एडीए एनफोर्समेंट ग्रुप पर कार्रवाई के फोटो, वीडियो और आदेश की प्रति डाली गई, तो एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने पाया कि आदेश की प्रति पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे.

इसे भी पढ़े-आगरा में यमुना किनारे ताजमहल के पीछे टेंट सिटी बनाने की जुगत में आगरा विकास प्राधिकरण, जानिए कैसी है तैयारी

इस बारे में एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव को प्रकरण से अवगत कराया था. जिसमें जानकारी दी गई कि, प्रभारी प्रवर्तन/एडीए सचिव के पत्रावली पर हस्ताक्षर दुष्यंत शर्मा ही कराते हैं. जिस पर टीम कार्रवाई करती है. इस पर सहायक अभियंता ने तहरीर में लिपिक के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि एडीए के सहायक अभियंता की तहरीर पर लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लोहामंडी थाना पुलिस साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई करेगी. जो निर्माण सील किए गए हैं. वे अवैध थे या वैध, इस बात की जानकारी ली जाएगी. फर्जी हस्ताक्षर लिपिक ने ही किए या किसी और ने किए ? ये जांच का विषय है.

यह भी पढ़े-अंग्रेजी में आरटीआई आवेदन पढ़कर चकराया एडीए अधिकारी का सिर, राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया तीन पर जुर्माना

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सचिव के फर्जी हस्ताक्षर मामले में प्रवर्तन लिपिक दुष्यंत शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज दर्ज करने का मुकदमा दर्ज कराया है. एडीए अधिकारी की तहरीर पर लोहामंडी थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. आरोप है कि, प्रवर्तन लिपिक दुष्यंत शर्मा ने एक निर्माण के मामले में सीलिंग के जो आदेश दिए थे, उन पर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. जिस पर आरोपी लिपिक को 25 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था.

बता दें कि एडीए के सहायक अभियंता सतीश कुमार ने डीसीपी सिटी सूरज राय के ऑफिस में तहरीर दी. आरोप था कि, 15 अप्रैल को प्रवर्तन लिपिक दुष्यंत शर्मा ने दो पत्रावली उपलब्ध कराई थीं. इसमें दो निर्माण को सील करने के संबंध में एडीए सचिव के आदेश थे. इस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. जब एडीए एनफोर्समेंट ग्रुप पर कार्रवाई के फोटो, वीडियो और आदेश की प्रति डाली गई, तो एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने पाया कि आदेश की प्रति पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे.

इसे भी पढ़े-आगरा में यमुना किनारे ताजमहल के पीछे टेंट सिटी बनाने की जुगत में आगरा विकास प्राधिकरण, जानिए कैसी है तैयारी

इस बारे में एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव को प्रकरण से अवगत कराया था. जिसमें जानकारी दी गई कि, प्रभारी प्रवर्तन/एडीए सचिव के पत्रावली पर हस्ताक्षर दुष्यंत शर्मा ही कराते हैं. जिस पर टीम कार्रवाई करती है. इस पर सहायक अभियंता ने तहरीर में लिपिक के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि एडीए के सहायक अभियंता की तहरीर पर लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लोहामंडी थाना पुलिस साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई करेगी. जो निर्माण सील किए गए हैं. वे अवैध थे या वैध, इस बात की जानकारी ली जाएगी. फर्जी हस्ताक्षर लिपिक ने ही किए या किसी और ने किए ? ये जांच का विषय है.

यह भी पढ़े-अंग्रेजी में आरटीआई आवेदन पढ़कर चकराया एडीए अधिकारी का सिर, राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया तीन पर जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.