ETV Bharat / state

डेयरी प्लांट में अमोनिया के रिसाव से ऑपरेटर की मौत पर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला - Ammonia Gas Leak Agra - AMMONIA GAS LEAK AGRA

यूपी के आगरा में चिलर प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव मामले में प्लांट मालिक और भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस मृतक प्लांट ऑपरेटर के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ है.

आगरा के चिलर प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव हुआ था.
आगरा के चिलर प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव हुआ था. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 5:28 PM IST

वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

आगराः निबोहारा थाना क्षेत्र के चिलर प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से प्लांट ऑपरेटर की मौत हो गई थी. इस मामले में भाजपा नेता और पिनाहट के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान की मुश्किल बढ़ गई हैं. ऑपरेटर के भाई ने चिलर प्लांट भाजपा नेता समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


बता दें कि 18 जून को निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव ठेका चौराहा पर चिलर प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. गैस लीक होते ही अफरा-तफरी मच गई थी. प्लांट में तब 5 कर्मचारी काम कर रहे थे. जिसमें से 4 कर्मचारी बाहर निकलने सफल हो गए थे. जबकि प्लांट ऑपरेटर राजू उर्फ मानवेंद्र (38) का पैर किसी में फंस गया. जिससे वो तमाम प्रयास के बाद बाहर नहीं निकल पाया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी. एक कर्मचारी को गिरने से चोट आई थी.

बंद प्लांट में काम कर रहे थे कर्मचारी
एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि प्लांट पिनाहट निवासी सुग्रीव सिंह चौहान का है. उन्होंने बताया कि चिलर प्लांट बंद चल रहा था. प्लांट मशीन सही करने के लिए ही पांच कर्मचारी प्लांट में पहुंचे थे. प्लांट में आसपास के इलाकों से दूध खरीदकर स्टोर किया जाता था और प्रोसेसिंग की जाती थी. दूध को गर्म कर ठंडा करने टैंकरों में भर सप्लाई की जाती थी.

प्लांट ऑपरेटर के भाई ने कराया मुकदमा
एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि अमोनिया गैस रिसाव में प्लांट ऑपरेटर राजू उर्फ मानवेंद्र की मौत हुई थी. मानवेंद्र के भाई नगला महासुख, सहमऊ (हाथरस) निवासी संदीप सिंह की शिकायत पर सुग्रीव चौहान, निहाल सिंह और प्रहलाद सिंह के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है.

प्लांट में सुरक्षा उपकरण नहीं थे, जिससे भाई की हुई मौत
मानवेंद्र के भाई संदीप सिंह का कहना है कि भाई राजू पिछले 8 साल से पिनाहट की शंकर सुमन डेरी के चिलर प्लांट में सुपरवाइजर/ प्लांट ऑपरेटर की नौकरी कर रहा था. सुग्रीव सिंह ने निबोहरा के अपने प्लांट में मरम्मत के लिए राजू, सत्यवीर और एक अन्य को भेजा था. अमोनिया गैस के रिसाव से राजू की मौत हो गई. संदीप सिंह ने आरोप लगाए हैं कि प्लांट में सुरक्षा उपकरण नहीं थे. लापरवाही से राजू की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव; दम घुटने से मौके पर ऑपरेटर की मौत, 3 कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान, मची अफरा-तफरी

वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

आगराः निबोहारा थाना क्षेत्र के चिलर प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से प्लांट ऑपरेटर की मौत हो गई थी. इस मामले में भाजपा नेता और पिनाहट के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान की मुश्किल बढ़ गई हैं. ऑपरेटर के भाई ने चिलर प्लांट भाजपा नेता समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


बता दें कि 18 जून को निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव ठेका चौराहा पर चिलर प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. गैस लीक होते ही अफरा-तफरी मच गई थी. प्लांट में तब 5 कर्मचारी काम कर रहे थे. जिसमें से 4 कर्मचारी बाहर निकलने सफल हो गए थे. जबकि प्लांट ऑपरेटर राजू उर्फ मानवेंद्र (38) का पैर किसी में फंस गया. जिससे वो तमाम प्रयास के बाद बाहर नहीं निकल पाया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी. एक कर्मचारी को गिरने से चोट आई थी.

बंद प्लांट में काम कर रहे थे कर्मचारी
एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि प्लांट पिनाहट निवासी सुग्रीव सिंह चौहान का है. उन्होंने बताया कि चिलर प्लांट बंद चल रहा था. प्लांट मशीन सही करने के लिए ही पांच कर्मचारी प्लांट में पहुंचे थे. प्लांट में आसपास के इलाकों से दूध खरीदकर स्टोर किया जाता था और प्रोसेसिंग की जाती थी. दूध को गर्म कर ठंडा करने टैंकरों में भर सप्लाई की जाती थी.

प्लांट ऑपरेटर के भाई ने कराया मुकदमा
एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि अमोनिया गैस रिसाव में प्लांट ऑपरेटर राजू उर्फ मानवेंद्र की मौत हुई थी. मानवेंद्र के भाई नगला महासुख, सहमऊ (हाथरस) निवासी संदीप सिंह की शिकायत पर सुग्रीव चौहान, निहाल सिंह और प्रहलाद सिंह के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है.

प्लांट में सुरक्षा उपकरण नहीं थे, जिससे भाई की हुई मौत
मानवेंद्र के भाई संदीप सिंह का कहना है कि भाई राजू पिछले 8 साल से पिनाहट की शंकर सुमन डेरी के चिलर प्लांट में सुपरवाइजर/ प्लांट ऑपरेटर की नौकरी कर रहा था. सुग्रीव सिंह ने निबोहरा के अपने प्लांट में मरम्मत के लिए राजू, सत्यवीर और एक अन्य को भेजा था. अमोनिया गैस के रिसाव से राजू की मौत हो गई. संदीप सिंह ने आरोप लगाए हैं कि प्लांट में सुरक्षा उपकरण नहीं थे. लापरवाही से राजू की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव; दम घुटने से मौके पर ऑपरेटर की मौत, 3 कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान, मची अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.