नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक महिला YOUTUBER पर गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ये महिला यूट्यूबर अपने चैनल पर मासूमों के साथ यौन शोषण किए जाने को लेकर लोगों को उकसा रही थी. महिला यूट्यूबर अपने वीडियो में गेमिंग की आड़ में मासूम बच्चों के साथ यौन उत्पीडन की घिनौनी शिक्षा दे रही थी. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद इस महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
न्याय फाउंडेशन गुरुग्राम की फाउंडर दीपिका नारायण भारद्वाज ने बताया कि मुझे पिछले दिनों पता चला कि एक यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला नाबालिगों और नवजात शिशुओं के खिलाफ यौन कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. एक वीडियो में दर्शकों को ये बता रही है कि शिशुओं का यौन शोषण कैसे किया जाता है.
शर्मसार कर देने वाला ये मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. एक महिला YOUTUBER पर मुकदमा दर्ज हुआ है. महिला अपने चैनल पर इससे पहले भी आपत्तिजनक कंटेट डालती रही है. ये महिला अपने चैनल के बायो में भी आपत्तिजनक बात लिखती आई है. ये वीडियो 12 जून को पुलिस के संज्ञान में आया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की और मुकदमा दर्ज कर लिया.
यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट पाया गया है. इस मामले का संज्ञान महिला आयोग ने भी ले लिया है. लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि यह महिला बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देने वाले वीडियो बनाती है. बताया जा रहा है कि जिस महिला पर ये आरोप है वह महिला पढ़ी-लिखी और हाई प्रोफाइल है. पुलिस ने धारा 67 ए 67b दर्ज के तहत मामला दर्ज किया है. ये दोनों आईटी की धारा है.
ये भी पढ़ें- NEET में ग्रेस अंक पाने वालों की 23 को दोबारा होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें-AIIMS के डॉक्टर्स को सलाम! जापान से खून मंगाकर नामुमकिन को मुमकिन बनाया, गर्भ में पल रहे बच्चे को दी जिंदगी