जैसलमेर. जिले से लगते सीमावर्ती क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह दो कारों का एक साथ पलटना रहा. इस दुर्घटना में एक कार के चालक की मौत हो गई. इसके अलावा 6 अन्य लोग घायल हो गए.
तनोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुंझनु निवासी सेवानिवृत्त सैनिक का परिवार जो जैसलमेर में निवास कर रहा है. बुधवार को तनोट माता दर्शन करने 2 कारों में सवार होकर तनोट गए थे. वापस लौटते समय दोनों कारें एक साथ चल रही थीं. इस दौरान घंटियाली व रणाऊ के बीच एक मोड़ पर कार के ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारें बेकाबू हो गई और दोनों ही पलट गई.
पढ़ें: राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत - ACCIDENTS IN RAJASTHAN
हादसे में कार ड्राइवर 30 वर्षीय दिलबर खान की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर तनोट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी गाड़ी में रामगढ़ रवाना किया. इलाज के दौरान दिलबर खान ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हादसे में 6 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद दिलबर खान के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं तनोट थाना पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है.