बीकानेरः देशभर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट अगले दो दिन तक बीकानेर में मंथन करेंगे. कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) के राजस्थान चैप्टर की ओर से द्वितीय वार्षिक राजस्थान सीएसआई कांफ्रेंस 2024 का आयोजन 9 और 10 नवम्बर को बीकानेर के लालगढ़ होटल में किया जाएगा.
इस कांफ्रेंस में राजस्थान सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे. आयोजन समिति के सचिव हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पिंटू नाहटा ने बताया कि इस कांफ्रेंस के दौरान विषय विशेषज्ञों की ओर से हृदय रोगों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने तथा आधुनिक रिसर्च पर चर्चा की जाएगी. साथ ही वक्ताओं का उद्बोधन, इंटरैक्टिव पैनल चर्चाएं तथा नेटवर्किंग अवसरों सहित कार्डियोवेस्कुलर चिकित्सकीय प्रगति एवं इसके भविष्य की चिंताओं पर गहन मंथन किया जाएगा.
पढ़ेंः हार्ट अटैक के बढ़ते मामले, विशेषज्ञ ने बताई वजह, दी आदतें बदलने की सलाह
चुनौतियों से निपटने का प्रयासः आयोजन समिति के सचिव डॉ. नाहटा ने बताया कि कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया देशभर में हृदय रोगों की समझ, रोकथाम और उपचार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. सम्मेलनों कार्यशालाओं और प्रकाशनों के माध्यम से ज्ञान के प्रसार का कार्य निरंतर कर रही है. एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि बीकानेर जिले में सीएसआई का यह आयोजन ऐतिहासिक होगा. ऐसे आयोजनों से बीकानेर के प्रोफेसर्स प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स तथा मेडिकल स्टूडेंट्स नवीन जानकारियों से मुखातिब होगें.
डॉ त्रेहान की क्लासः 2 दिन की इस कांफ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान भी शामिल होंगे. वे कांफ्रेंस में चिकित्सकों को अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर आने वाली चुनौतियों के बारे में भी जानकारी देंगे. डॉ त्रेहान के अलावा, डॉ तेजस पटेल, डॉ संजय त्यागी, डॉ प्रवीण चंद्रा, डॉ सोमुंगा सुन्दरम, डॉ अविनाश वर्मा, डॉ राधा कृष्णन, डॉ सुनील कौशल जैसे नामचीन कार्डियोलॉजिस्ट इस कांफ्रेंस में अपना अनुभव साझा करेंगे.