डीडवाना. जिला मुख्यालय से नागौर जाने वाले हाइवे पर कोलिया गांव के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. उसके बाद कार सीधे खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, हादसे के दौरान क्षेत्र के सिंघाना गांव से जा रही बारात के लोगों ने पिकअप के जरिए मृतक और जख्मी शख्स को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया. जख्मी व्यक्ति की हालत अधिक बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
मृतक व्यक्ति की शिनाख्त केराप ग्राम निवासी मोहन सिंह के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में जख्मी आरएसी जवान महिपाल सिंह का फिलहाल जयपुर में उपचार चल रहा है. दुर्घटना के दौरान दोनों डीडवाना से केराप गांव जा रहे थे, तभी एकदम से कार अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. इधर, मृतक मोहन सिंह के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती की मौत - Accident In Udaipur
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि परिजनों के आने बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, हादसे की सूचना के बाद भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा भी अस्पताल पंहुचे और उन्होंने घायल आरएसी जवान से कुशलक्षेम जाना. बता दें कि केराप ग्राम निवासी मोहन सिंह और डीडवाना आरएसी में कार्यरत जवान महिपाल सिंह अपने गांव जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए.