जगदलपुर: बस्तर जिले में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से बस्तर की सड़क खून से लाल हुई ह. सड़क हादसे में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हुई है.
दलपत सागर में गिरी कार: सड़क हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर में हुआ. शहर के धरमपुरा क्षेत्र से कार में सवार होकर 3 युवक ऐतिहासिक दलपत सागर रोड से होते हुए मुख्य शहर तक आ रहे थे. इसी दौरान दलपत सागर के किनारे स्थित राम मंदिर को पार करने के बाद अचानक वाहन चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी दलपत सागर में गिर गई.
पानी में लॉक हुआ कार का दरवाजा: पानी में गिरने के कारण कार का दरवाजा अंदर से लॉक हो गया. जिससे गाड़ी में मौजूद तीनों युवक कार से बाहर नहीं निकल पाए. कार में फंसे युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिश: गाड़ी को दलपत सागर में गिरते हुए कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने कार से लोगों को निकालने की कोशिश की. इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. क्रेन के जरिए कार को पानी से बाहर निकाला गया. कार का दरवाजा खोलकर तीनों युवकों को बाहर निकाला, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और डिमरापाल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
कार में भिलाई पासिंग का नंबर प्लेट: चार पहिया वाहन में लगा नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ के भिलाई पासिंग का है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक भिलाई के हो सकते हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही शिनाख्त करने की बात कही है.