जालौन: जिले के उरई कोतवाली कस्बे के अंदर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां रिपेयरिंग होने के लिए आई एक कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे कार में बैठे एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, स्थानीय पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आग कैसी लगी.
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड के पास स्थित दुकान नूरी ऑटो पार्ट्स के बाहर की है. मंगलवार देर रात को कालपी बस स्टैंड स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास एक कार सर्विसिंग के लिए नूरी ऑटो पार्ट्स के पास आई थी. दुकान का कर्मचारी कार को ठीक कर रहा था. देर रात इस कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
इसे भी पढ़े-Watch Video: तेज धमाके के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग
कार में आग लगने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई, उरई कोतवाली पुलिस दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया. जब आग बुझाई गई, तो कार में कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम की मदद से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. लेकिन, शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार नंबर के आधार पर पुलिस कार के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इस मामले में सीओ उरई गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया, कि यह घटना कालपी बस स्टैंड के पास स्थित नूरी ऑटो पार्ट्स के पास की. जहां एक स्विफ्ट कार में रात 11:30 बजे के करीब आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. यह कार सर्विसिंग के लिए आई हुई थी, कार में सवार व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही कार नंबर के आधार पर उसके मालिक से भी जानकारी ली जा रही है, कि कार कब बनने के लिए आई थी. इतना ही नहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है, जिससे आग लगने का कारण पता किया जा सके.
यह भी पढ़े-लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जानवर से टकराने के बाद चलती कार बनी आग का गोला, देखें VIDEO