ETV Bharat / state

AIIMS रोड पर ऋषिकेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 लोग गंभीर घायल - Rishikesh accident

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 1:50 PM IST

Updated : May 27, 2024, 6:15 PM IST

Accident on AIIMS Road Rishikesh ऋषिकेश में देर रात तब चीख-पुकार मच गई जब एक कार और ई रिक्शा की टक्कर हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुल पांच लोग हादसे में घायल मिले. इन घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है.

Accident on AIIMS Road
ऋषिकेश हादसा (Photo- Rishikesh Police)
ऋषिकेश में AIIMS रोड पर हादसा. (Rishikesh Police)

ऋषिकेश: एम्स के निकट एक कार और ई रिक्शा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में रिक्शा सवार एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार का ड्राइवर भी बुरी तरीके से जख्मी हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दुर्घटना की वजह पता नहीं चली है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक देर रात एम्स के निकट एक कार और ई रिक्शा के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी लोग घायल अवस्था में मदद के लिए चीखते हुए नजर आए. पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से एम्स में उपचार के लिए भेजा. जहां घायलों की पहचान रिक्शा सवार 27 वर्षीय अलीगढ़ निवासी मनीषा, पीलीभीत निवासी 21 वर्षीय राहुल, पीलीभीत निवासी 21 वर्षीय अजय, ऋषिकेश निवासी 10 वर्षीय निहाल और 55 वर्षीय ऋषिकेश निवासी रामशरण के रूप में हुई. जबकि कार के ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय सूरज निवासी हरिद्वार के रूप में हुई.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल होने की वजह से पुलिस ने अभी पूछताछ नहीं की है. इसलिए एक्सीडेंट के कारण का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है. ई रिक्शा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ है. कार का भी नुकसान हुआ है. आपको बता दें की एम्स रोड पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं. कभी आवारा पशुओं की वजह से तो कभी सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन, चालक की मौत

ऋषिकेश में AIIMS रोड पर हादसा. (Rishikesh Police)

ऋषिकेश: एम्स के निकट एक कार और ई रिक्शा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में रिक्शा सवार एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार का ड्राइवर भी बुरी तरीके से जख्मी हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दुर्घटना की वजह पता नहीं चली है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक देर रात एम्स के निकट एक कार और ई रिक्शा के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी लोग घायल अवस्था में मदद के लिए चीखते हुए नजर आए. पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से एम्स में उपचार के लिए भेजा. जहां घायलों की पहचान रिक्शा सवार 27 वर्षीय अलीगढ़ निवासी मनीषा, पीलीभीत निवासी 21 वर्षीय राहुल, पीलीभीत निवासी 21 वर्षीय अजय, ऋषिकेश निवासी 10 वर्षीय निहाल और 55 वर्षीय ऋषिकेश निवासी रामशरण के रूप में हुई. जबकि कार के ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय सूरज निवासी हरिद्वार के रूप में हुई.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल होने की वजह से पुलिस ने अभी पूछताछ नहीं की है. इसलिए एक्सीडेंट के कारण का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है. ई रिक्शा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ है. कार का भी नुकसान हुआ है. आपको बता दें की एम्स रोड पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं. कभी आवारा पशुओं की वजह से तो कभी सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन, चालक की मौत

Last Updated : May 27, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.