बालोतरा. जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
दरअसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सांखलो की ढाणी के पास बुधवार शाम को समदड़ी से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और मोटरसाइकिल सवार श्रवणसिंह और अर्जुनसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी पिंडारण गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: डीग में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
थानाधिकारी विशाल सिंह के अनुसार कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई है. हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है. गुरुवार सुबह दोनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.