नीमराना(अलवर). यहां माजरी रोड पर तेज स्पीड कार अनियंत्रित होकर पानी की टंकी से जा टकराई और पेड़ से लटक गई. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया है. हादसा इतनी तेज था की टक्कर से पानी की टंकी ध्वस्त हो गई.
नीमराना थाने के हेड कांस्टेबल ब्रजेश ने बताया कि नीमराना के पॉलिटेक्निकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र तेज गति से कार चलाते हुए जा रहे थे. इस बीच कार अनियंत्रित हो गई. पहले पानी की टंकी से टकराई और बाद में दीवार को तोड़ते हुए पेड़ पर लटक गई. हादसे के वक्त गाड़ी में 5 छात्र सवार थे. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर होने पर जयपुर कर दिया गया.
गाड़ी के उड़े परखच्चे: हादसे के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पेड़ में लटकी गाड़ी में सिर्फ लोहे के एंगल ही दिखाई दे रहे थे. तेज धमाके के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही नीमराना पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची.घायल छात्र मुंडावर के करनीकोट के रहने वाले बताए. पुलिस ने मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के बाद हर किसी की रूह कांप गई.
दो कालेजों के छात्रों की लड़ाई का मामला: हेड कांस्टेबल ने बताया कि नीमराना में दो कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों में आपसी लड़ाई के कारण एक कॉलेज के लड़के दूसरी कॉलेज के लड़कों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. इससे गाड़ी स्पीड में थी और यह हादसा हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.