अल्मोड़ा: धौलछीना के कसाड़ बैंड के पास एक अल्टो कार खाई में जा गिरी. वाहन में सवार चार लोगों में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार केंद्र धौलछीना में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से एक अल्टो कार UK04-G-0641 भीमताल को जा रही थी. जिसमें चार लोग सवार थे. अल्टो कार जैसे ही धौलछीना के कसाड़ बैंड के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. अल्टो कार के खाई में गिरने की सूचना लोगों ने तुरंत धौलछीना थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर धौलछीना पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी कार से लोगों को बाहर निकाला और रेस्क्यू कर सड़क तक लाए.
पढ़ें-उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी कार, चार लोगों की मौत
कार सड़क से काफी नीचे होने के कारण घायलों को सड़क तक लाने में पुलिस व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़क तक लाने के बाद सभी को वाहनों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र धौलछीना भेजा. धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक महिला तल्लीताल नैनीताल निवासी रेखा उप्रेती पत्नी सुबोध चंद्र उप्रेती (67) को मृत घोषित कर दिया. हादसे में अन्य तीन घायलों में जवाहरनगर पंतनगर उधमसिंह नगर निवासी दीपा पंत पत्नी प्रमोद चंद्र पंत (52 वर्ष), प्रमोद चंद्र पंत पुत्र गंगा दत्त पंत उम्र (55 वर्ष), भीमताल डांट निवासी सुषमा पंत पत्नी गजेंद्र पंत उम्र (50 वर्ष) का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.