ETV Bharat / state

नींद की झपकी से ड्राइवर की दर्दनाक मौत, कैंटर ने पहले ट्रक को मारी टक्कर फिर बस से टकराया - road accident in greater noida

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे रोड पर एक कैंटर सामने से आ रहे ट्रक और बस से टकरा गया. इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर की मौत हो गई. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

delhi news
ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कैंटर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई. बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. कैंटर ने ट्रक में टक्कर मारने के बाद बस में भी टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान चला कर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. वहीं मृतक कैंटर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, गुरुवार को दूध से भरी कैंटर दनकौर से सिकंदराबाद की तरफ जा रही थी. जब कैंटर सिकंदराबाद दनकौर रोड पर खेरली स्टेशन के पास पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी. कैंटर और ट्रक की टक्कर के बाद एक बस भी कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल होकर केविन के अंदर फस गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंटर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में FDRC ने पति-पत्नी के बीच कराई सुलह, काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया

दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र ने बताया कि इस हादसे में कैंटर चालक बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के घमरावली निवासी सनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि कैंटर में हेल्पर भी मौजूद था, जिसको मामूली चोट आई है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि चालक सनी को नींद आ रही थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया. वहीं अन्य कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली पुल‍िस से मुठभेड़ के बाद ट‍िल्‍लू-ताजपुर‍िया गैंग का शॉर्प शूटर ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कैंटर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई. बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. कैंटर ने ट्रक में टक्कर मारने के बाद बस में भी टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान चला कर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. वहीं मृतक कैंटर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, गुरुवार को दूध से भरी कैंटर दनकौर से सिकंदराबाद की तरफ जा रही थी. जब कैंटर सिकंदराबाद दनकौर रोड पर खेरली स्टेशन के पास पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी. कैंटर और ट्रक की टक्कर के बाद एक बस भी कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल होकर केविन के अंदर फस गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंटर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में FDRC ने पति-पत्नी के बीच कराई सुलह, काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया

दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र ने बताया कि इस हादसे में कैंटर चालक बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के घमरावली निवासी सनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि कैंटर में हेल्पर भी मौजूद था, जिसको मामूली चोट आई है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि चालक सनी को नींद आ रही थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया. वहीं अन्य कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली पुल‍िस से मुठभेड़ के बाद ट‍िल्‍लू-ताजपुर‍िया गैंग का शॉर्प शूटर ग‍िरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.