ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा, पंक्चर खड़े ट्रक से टकराई कैंटर, 4 की मौत 26 घायल - Road Accident In Greater Noida

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से एक कैंटर टकरा गया. कैंटर में सवार बैंड पार्टी के चार कलाकारों की मौत हो गई है, जबकि 26 घायल हो गए. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

delhi news
ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां सड़क पर पंचर खड़ी ट्रक में पीछे से केंटर ने जोरदार टक्कर मारी. केंटर में 30 लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों के शवों का पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, मेरठ की एक बैंड पार्टी के 30 कलाकार हापुड से एक कार्यक्रम को खत्म कर केंटर में सवार होकर फरीदाबाद के लिए जा रहे थे. इन कलाकारों को फरीदाबाद स्थित एक मेले के कार्यक्रम में सोमवार को शामिल होना था. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात कलाकारों की कैंटर ने हाईवे पर पंचर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में सवार 30 लोग घायल हो गए.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की सूचना पुलिस व बचाव टीम को दी गई. जिसके बाद पुलिस व बचाव टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर से निकलकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां पर चार लोगों की मौत हो गई. जिनकी पहचान मेरठ निवासी सोमपाल (50 वर्ष), राजू (35वर्ष), रोहित (25 वर्ष) और अर्जुन (38 वर्ष) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि कैंटर में सवार सभी लोग बैंड पार्टी के कलाकार थे और काफी समय से इसी पेशे में लगे हुए थे. हादसे के बाद पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी. जिसके बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. 26 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां सड़क पर पंचर खड़ी ट्रक में पीछे से केंटर ने जोरदार टक्कर मारी. केंटर में 30 लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों के शवों का पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, मेरठ की एक बैंड पार्टी के 30 कलाकार हापुड से एक कार्यक्रम को खत्म कर केंटर में सवार होकर फरीदाबाद के लिए जा रहे थे. इन कलाकारों को फरीदाबाद स्थित एक मेले के कार्यक्रम में सोमवार को शामिल होना था. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात कलाकारों की कैंटर ने हाईवे पर पंचर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में सवार 30 लोग घायल हो गए.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की सूचना पुलिस व बचाव टीम को दी गई. जिसके बाद पुलिस व बचाव टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर से निकलकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां पर चार लोगों की मौत हो गई. जिनकी पहचान मेरठ निवासी सोमपाल (50 वर्ष), राजू (35वर्ष), रोहित (25 वर्ष) और अर्जुन (38 वर्ष) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि कैंटर में सवार सभी लोग बैंड पार्टी के कलाकार थे और काफी समय से इसी पेशे में लगे हुए थे. हादसे के बाद पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी. जिसके बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. 26 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही DTC की 90% से अधिक सीएनजी बसें एक्सपायर

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.