ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: लोहरदगा में दूसरे दिन भी किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन, जानिए किस बात का है इंतजार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Candidates not filed nomination in Lohardaga. लोहरदगा में किसी भी दल के प्रत्याशी ने अब तक नामांकन नहीं किया है. रिटर्निंग ऑफिसर दिनभर प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा. इसके पीछे खास वजह है. कोई ज्योतिष परामर्श का इंतजार कर रहा है तो कोई दूसरे वजहों से अब तक नामांकन नहीं किया है.

Lok Sabha Election 2024
Candidates Not Filed Nomination In Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 6:24 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके बावजूद लोहरदगा लोकसभा सीट से अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी या फिर किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.

कांग्रेस-बीजेपी की ओर से नामांकन की तैयारी

लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा काफी पहले कर दी है. जिसमें भाजपा की ओर से समीर उरांव और कांग्रेस से सुखदेव भगत चुनावी मैदान में हैं. लेकिन न तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और न ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की ओर से अभी तक नामांकन को लेकर कोई रुचि दिखाई गई है. इसके पीछे की वजह बेहद महत्वपूर्ण है.

24 अप्रैल को नामांकन करेंगे समीर उरांव

भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि वे 24 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव भगत ज्योतिष परामर्श के बाद 22 अप्रैल के बाद नामांकन करेंगे. इसकी पुष्टि सुखदेव भगत ने की है. हालांकि सीपीआई (एम) एल के प्रत्याशी ने भी अभी तक नामांकन नहीं किया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर चर्चा जरूर है और अपुष्ट खबरों के अनुसार वह 22 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र दाखिल कर सकते हैं.

14 लाख 37018 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में इस बार 14 लाख 37018 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7 लाख 7402 पुरुष और 7 लाख 29616 महिला मतदाता हैं. प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ लेगा.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024: अधिसूचना जारी होते ही खूंटी सहित झारखंड की 4 सीटों पर शुरू होगा नामांकन - Lok Sabha Election 2024

खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा की सीट, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन हावी, जानिए इस बार किसका पलड़ा भारी - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों पर नोटा भारी, रोचक हैं आंकड़े - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके बावजूद लोहरदगा लोकसभा सीट से अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी या फिर किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.

कांग्रेस-बीजेपी की ओर से नामांकन की तैयारी

लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा काफी पहले कर दी है. जिसमें भाजपा की ओर से समीर उरांव और कांग्रेस से सुखदेव भगत चुनावी मैदान में हैं. लेकिन न तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और न ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की ओर से अभी तक नामांकन को लेकर कोई रुचि दिखाई गई है. इसके पीछे की वजह बेहद महत्वपूर्ण है.

24 अप्रैल को नामांकन करेंगे समीर उरांव

भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि वे 24 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव भगत ज्योतिष परामर्श के बाद 22 अप्रैल के बाद नामांकन करेंगे. इसकी पुष्टि सुखदेव भगत ने की है. हालांकि सीपीआई (एम) एल के प्रत्याशी ने भी अभी तक नामांकन नहीं किया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर चर्चा जरूर है और अपुष्ट खबरों के अनुसार वह 22 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र दाखिल कर सकते हैं.

14 लाख 37018 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में इस बार 14 लाख 37018 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7 लाख 7402 पुरुष और 7 लाख 29616 महिला मतदाता हैं. प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ लेगा.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024: अधिसूचना जारी होते ही खूंटी सहित झारखंड की 4 सीटों पर शुरू होगा नामांकन - Lok Sabha Election 2024

खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा की सीट, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन हावी, जानिए इस बार किसका पलड़ा भारी - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों पर नोटा भारी, रोचक हैं आंकड़े - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.