कोडरमा: जिला पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई और उसके समाधान की पहल की गई. इस कैंप में भारी संख्या में फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया. जिसपर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कई समस्याओं का तुरंत निष्पादन किया.
आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे को लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिरसा संस्कृत सभागार के अलावा जयनगर और सतगावां थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ. जहां पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जुड़ी जानकारी कोडरमा पुलिस के वरीय अधिकारियों को बताई और उनके निपटारे की गुहार लगाई. बिरसा संस्कृत सभागार में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ जितवाहन उरांव और अंचल अधिकारी रामप्रकाश कुमार मौजूद रहे. एसडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास किया गया है. साथ ही इस कार्यक्रम में आए शिकायतों की नियमित मॉनीटरिंग भी की जाएगी.
इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से अलग-अलग समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कोडरमा पुलिस को अपनी समस्या बताते हुए उससे जुड़े आवेदन भी पुलिस अधिकारियों को दिए. बता दें कि शिविर में ज्यादातर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए सामने आए हैं. शिविर में पहुंचे लोग कोडरमा पुलिस की इस पहल से खुश नजर आए और लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोडरमा पुलिस की सराहना की है.
![Camps organised by Koderma Police in different police station area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-09-2024/jh-kod-02-shivir-pkg-special-stori-jh10009_02092024151040_0209f_1725270040_703.jpg)
यह पहला मौका था जब इस तरह के कार्यक्रम कोडरमा में आयोजित किए गए. जहां थाना स्तर से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी मौजूद रहे और लोगों को अपनी समस्याओं को बताने का मौका मिला.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में पुलिस पाठशाला की शुरुआत, एसएसपी ने छात्रों को दिए सोशल मीडिया और मोबाइल के इस्तेमाल के टिप्स