दुर्ग: दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने चुनावी प्रचार की रफ्तार तेज कर दी है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस से भी दिग्गज नेता यहां प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस की बीच यहां पर सियासी रस्साकशी का दौर जारी है. मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग के अहिवारा का दौरा किया. उन्होंने यहां बीजेपी की विजय संकल्प रैली में हिस्सा लिया और बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल को जीत दिलाने की अपील जनता से की.
10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई: सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग में मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियां गिनाई. इसके लिए उन्होंने अहिवारा की जनता से आशीर्वाद मांगा. साथ ही उन्होंने केंद्र की 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.
"पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा माहौल है. छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है. दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा और दूसरे चरण में तीन लोकसभा महासमुंद राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव संपन्न हुआ है. जो फीडबैक हम लोगों के पास है उसके हिसाब से चारों सीट भारी मतों से बीजेपी छत्तीसगढ़ में जीतेगी. पूरी 11 सीटें बीजेपी जीतेगी": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बीजेपी विधायक रिकेश सेन के बयान से झाड़ा पल्ला: सीएम विष्णुदेव साय ने हाल ही में बीजेपी विधायक रिकेश सेन की तरफ से दिए गए विवादास्पद बयान से दूरी बनाते दिखे. रिकेश सेन ने धर्मांतरण कराने वाले का गर्दन काटने का बयान दिया था. जिस पर सीएम ने कहा कि यह उनका निजी विचार हो सकता है.
"कांग्रेस की सरकार में खूब धर्मांतरण हुआ. कांग्रेस ने खूब संरक्षण दिया. कोई भी व्यक्ति स्वतंत्रता से कोई भी धर्म अपना सकता है. लेकिन सेवा के नाम से सौदा करके लोगों का धर्मांतरण कराना गलत है. शिक्षा का और गरीबी का लाभ लेकर उनको गलतफहमी में डालकर धर्मांतरण करवाना ठीक बात नहीं है. इसका हम हमेशा विरोध करते हैं": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
सीएम साय ने दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को जिताने की अपील की है. उसके साथ ही धर्मांतरण पर भी बड़ा बयान दिया है. अब देखना होगा कि इस पर कांग्रेस की तरफ से क्या बयान आता है.