देहरादून: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके तहत 10 जुलाई को मतदान और फिर 13 जुलाई को मतगणना किया जाएगा. ऐसे में मतदान प्रक्रिया के लिए तमाम पोलिंग पार्टियां दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई हैं. जबकि, उपचुनाव के मद्देनजर दोनों ही विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार सोमवार की शाम 5 बजे से थम गया है. ऐसे में दोनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं. बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां की.
मंगलौर उपचुनाव में हमें अपने क्षेत्र में जुमालेबाज़ों को नहीं लाना है, हमें वह नेता चाहिए जो हमारे साथ हर दुख सुख में सदैव खड़ा मिले।
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) July 7, 2024
भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध और अत्याचार बढ़ा है, दलितों का शोषण हुआ है और महंगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है, किसानों के साथ… pic.twitter.com/kGw7rN1nGx
बदरीनाथ सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस के लखपत बुटोला के बीच टक्कर: उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. दोनों विधानसभा सीट की राजनीतिक परिस्थितियां काफी अलग है. क्योंकि, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस से सिटिंग विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने इस्तीफा देकर अब बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला बदरीनाथ सीट से उम्मीदवार हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है.
जोशीमठ क्षेत्र के उर्गम घाटी में जनसम्पर्क एवं आयोजित नुकक्कड़ सभा को सम्बोधित कर स्थानीय भाई बहनों से श्री Lakhpat Singh Butola जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।#बद्रीनाथ_विधानसभा_उपचुनाव #congress2024@followers pic.twitter.com/TEgq9tcn2w
— Ganesh Godiyal (@UKGaneshGodiyal) July 7, 2024
मंगलौर सीट पर एक बार भी नहीं जीती बीजेपी: वहीं, मंगलौर विधानसभा सीट की बात करें तो अभी तक का इतिहास रहा है कि बीजेपी ये विधानसभा सीट एक भी बार नहीं जीती है. ऐसे में बीजेपी के लिए मंगलौर विधानसभा सीट चुनौती बनी हुई है. जबकि, कांग्रेस के उम्मीदवार साल 2017 में हुए चुनाव के दौरान यहां से विधायक थे, लेकिन 2022 में ये सीट बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी के झोली में चली गई. यह सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन से खाली हो गया था.
बदरीनाथ में प्रचंड मतों से खिलेगा कमल
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2024
पोखरी, चमोली में बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री राजेंद्र भंडारी जी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से राजेंद्र जी को भारी मतों से विजयी बनाकर भाजपा को मजबूत बनाने एवं क्षेत्र के विकास को गति देने की अपील… pic.twitter.com/PH2DbND8Nj
मंगलौर विधानसभा सीट का समीकरण: उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही ऐसा होता रहा है कि जिस भी पार्टी की सरकार होती है, वो पार्टी उपचुनाव को जीती है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों ऐसी हैं कि मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी को कांग्रेस कड़ी टक्कर दे सकती है. दरअसल, मंगलौर विधानसभा सीट एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है. यही वजह है कि बीजेपी अभी तक एक भी बार इस सीट को नहीं जीत पाई है. कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी इस सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं.
मंगलोर के मोहल्ला मलानपुरा के मुस्लिम समाज के लोगो ने आज मुझे संपूर्ण समर्थन दिया।#अबकी_बार_मंगलौर_मांगे_करतार#vote_for_bjp#मंगलौर_विधानसभा#मंगलौर#ByElection2024#भाजपा_के_प्रत्याशी_करतार_सिंह_भडा़ना_मंगलौर_विधानसभा pic.twitter.com/VxK9utCR4w
— Kartar Singh Bhadana (@kartarfbd) July 8, 2024
बदरीनाथ सीट पर बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना और कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन के बीच मुकाबला: ऐसे में इस उपचुनाव के दौरान बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना पर भरोसा जताया है तो वहीं, कांग्रेस ने मंगलौर विधानसभा सीट पर विधायक रह चुके काजी निजामुद्दीन को उतारा है. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां उपचुनाव को जीतने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि जिस तरह से अभी तमाम मिथकों को भारतीय जनता पार्टी तोड़ती आई है, उसी तरह मंगलौर विधानसभा सीट को न जीतने का मिथक भी इस उपचुनाव में बीजेपी तोड़ेगी.
आज भनेड़ा में डोर टू डोर कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। मेरे साथ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भाई @KaranMahara_INC जी एंव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई @INCranjeetrawat जी ने भी मेरे समर्थन में प्रचार किया। pic.twitter.com/oTffO4aPS5
— Qazi Nizamuddin (@qazinizamuddin) July 6, 2024
कांग्रेस का दावा, दोनों सीट जीतेगी: वहीं, कांग्रेस इस बात का दावा कर रही है कि मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट को वो जीत रहे हैं. क्योंकि, मंगलौर विधानसभा सीट पर पहले भी वो चुनाव जीत चुके हैं और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर साल 2022 में कांग्रेस से विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी ने पार्टी छोड़कर जनता के साथ धोखा किया है. ऐसे में उनके प्रत्याशी लखपत बुटोला वहां से चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें-