जयपुरः ऑडिट दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एजी ऑफिस की ओर से सीएजी ऑडिट रन का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा. इसमें पंजीयन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर निःशुल्क होगा. महिला एवं पुरुष वर्ग में पहले तीन-तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और मैडल दिए जाएंगे. यह दौड़ 22 दिसंबर को सुबह 7ः30 बजे एजी ऑफिस, स्टैच्यू सर्किल के पास से शुरू होगी. यह दौड़ कुल 3.5 किलोमीटर की होगी.
अब तक 700 से ज्यादा ने करवाया पंजीकरणः एजी ऑफिस के प्रधान महालेखाकार सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि अभी तक सात सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने पंजीयन करवा लिया है. उन्होंने बताया कि सीएजी संस्थान के स्थापना उत्सव को मनाने के लिए जयपुर में सीएजी कार्यालय की ओर से इस ऑडिट रन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑडिट रन में 18 साल से अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
सुबह 7ः30 बजे शुरू होगी दौड़ः इसके लिए निशुल्क पंजीकरण ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है. सभी प्रतिभागियों को निशुल्क टी-शर्ट और मेडल दिए जाएंगे, जबकि पुरुष एवं महिला वर्ग में पहले तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑडिट रन की कुल दूरी 3.5 किलोमीटर होगी. यह दौड़ सुबह 7ः30 बजे शुरू होगी, जबकि रिपोर्टिंग का समय 6ः30 बजे रखा गया है.