नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक तरफ तो जनता जल संकट और वाटरलॉगिंग की भंयकर समस्या से जूझ रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जनता को राहत देने की बजाय शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के कथित भ्रष्टाचार के आरोपी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी और बीजेपी जनता की परेशानी को दूर करने के बजाए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही हैं. देवेन्द्र यादव ने कहा कि, "केजरीवाल की जेल से रिहाई की मांग को लेकर भाजपा मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करना बेमानी है क्योंकि आम आदमी पार्टी और भाजपा भ्रष्टाचार के मामले एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. क्या इस विरोध प्रदर्शन से दिल्ली के लोगों की जल संकट, जलभराव, नालों में गाद और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. एक सोची समझी साजिश के तहत आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों का ध्यान भटकाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: जलभराव के खिलाफ जनता के साथ सड़कों पर उतरे BJP के नेता, शाहदरा चौक को किया जाम
देवेन्द्र यादव ने कहा कि, उन्होंने कहा कि मॉनसून की शुरुआती बारिश के बाद जो नुकसान दिल्ली में हुए उसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार और भाजपा सरकार की एजेंसियों की खामियों के कारण दिल्ली पूरी तरह डूब चुकी है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, "नेतृत्वहीन, भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. उनके मुख्यमंत्री, पूर्व शिक्षा मंत्री और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं जबकि वर्तमान शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री भी जांच एजेंसियों की फेहरिस्त में है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में केजरीवाल कैबिनेट के अन्य सदस्य भी जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली और दिल्ली नगर निगम में खोखले व झूठे वादे करके सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को हर क्षेत्र में बेसहारा छोड़ दिया हैं."
देवेन्द्र यादव ने कहा कि, "यह चौंकाने वाला वाक्या यह है कि भीषण गर्मी और भारी बारिश के बाद जहां केंद्र सरकार के सफदरजंग और एम्स अस्पतालों में पानी भरने के बाद ओपीडी पूरी तरह ठप हो गई है. वहीं, 9 ऑपरेशन थिएटर भी बंद हो गए है. यही हाल दिल्ली सरकार के अस्पतालों का है जहां जिदंगी से जूझ रहे लोगों को अस्पताल में अव्यवस्था और जल भराव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है."
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रोटेस्ट, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन