फिरोजाबादः अखिलेश यादव का पीडीए प्रेम केवल दिखावा है. जबकि वह काम अपने परिवार का करते हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. अखिलेश यादव को अपना डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिये. ये बातें कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान कही.
योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और 274 नव दम्पति को आशीर्वाद भी दिया. एक छत के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में 83 मुस्लिम जोड़े भी एक दूजे के हमसफ़र हुए. वैदिक मंत्र और कुरान खानी के बीच शादी की रश्में पूरी हुई. इस मौके पर डीएम, एसएसपी, बीजेपी के विधायक मनीष असीजा एवं अन्य कई जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
इस दौरान योगेंद्र उपाध्याय मीडिया से बातचीत करेत हुए कहा कि जिन लोगों की बेटियों या बेटों की शादी हो रही है, यह लोग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं. साथ ही यह आयोजन उन लोगों के गाल पर तमाचा भी है जो पीडीए का नारा देते हैं और काम सिर्फ परिवार का करते हैं. उन्होंने कहा कि इस सामूहिक विवाह समारोह में केवल पांच जोड़े सामान्य वर्ग के हैं, बाकी पीडीए से ही आते हैं.
मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव केवल पीडीए को लेकर जुमलेबाजी करते हैं, लेकिन बीजेपी काम करके दिखाती है. बीजेपी सभी का साथ, विकास, विश्वास के फार्मूले पर काम करती है. सामूहिक विवाह समारोह में पिछले दिनों हुई गड़बड़ियों को लेकर मंत्री ने कहा कि बड़े आयोजन में गलतियां हो जातीं है. कोशिश की जा रही है कि कोई ऐसी गलती न हो. बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि वह खुद ऐसा करते हैं, इसलिए आरोप लगा रहे है, जनता बीजेपी के साथ है. डीएनए को लेकर चल रही बयानबाजी के सवाल पर कहा कि पहले अखिलेश यादव को अपना डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए.