श्रीगंगानगर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा गुरुवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे. गोदारा ने श्रीगंगानगर लोकसभा प्रभारी के तौर पर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से केंद्र में बहुमत से सरकार बनाएगी.
लोकसभा चुनाव पर किसान आंदोलन का नहीं होगा असर : भाजपा नेता संजीव खीचड़ के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि किसान आंदोलन का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा. मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका सीधा फायदा किसानों को मिला है. मोदी सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को सर्वाधिक फायदा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
कमल का फूल ही प्रत्याशी : उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकटों का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा, लेकिन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि कमल का फूल ही भाजपा का प्रत्याशी है और जिस पर भी पार्टी विश्वास कर टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता पूरे मन से उनका साथ देंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है और भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.
खाद्य सुरक्षा पोर्टल के संबंध में ये कहा : उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में नाम जोड़ने की सीमा पूरी हो चुकी है, लेकिन पोर्टल खोलने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से बात की है और जल्दी ही इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा. इस दौरान राशन डीलरों ने अपनी कई मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को एक ज्ञापन भी दिया. इस दौरान श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, पंजाब के पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.